रांची. नक्सलियों ने एक बार फिर अपनी नापाक करतूत को अंजाम दिया है. जानकारी के मुताबिक झारखंड के गढ़वा जिले के छिंजो इलाके में मंगलवार रात नक्सलियों से भीषण मुठभेड़ के दौरान बारूदी सुरंग विस्फोट में झारखंड जगुआर के 6 जवान शहीद हो गए  हैं. जबकि 4 अन्य घायल हुए हैं.

गढ़वा के पुलिस उपमहानिरीक्षक विपुल शुक्ला के अनुसार मंगलवार शाम लातेहार और गढ़वा के सीमाक्षेत्र में छिंजो इलाके में नक्सलियों के होने की सूचना पर पुलिस एवं सुरक्षा बलों ने कार्रवाई प्रारंभ की थी . सुरक्षा बलों से सामना होने पर नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी और रास्ते में छिपायी गई बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया. जिससे झारखंड जगुआर के छह जवान शहीद हो गये जबकि 4 अन्य घायल हैं. पुलिस सूत्रों के मुताबिक अभी तक किसी भी मृतक जवान का शव बरामद नहीं किया सका है. हालांकि इलाके में नाकेबंदी जरूर कर दी  गई है.

 

वहीं पुलिस सुत्रों के मुताबिक इलाके में तेज बारिश शुरू हो गई है. जिसके कारण घायल जवानों को रांची ले जाने में भी काफी परेशानी हो रही है. हालांकि एक हेलीकॉप्टर डाल्टनगंज हवाई अड्ड पर पहुंच चुकी है. जबकि दो अन्य हेलीकॉप्टर और पहुंचने वाली है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक बारिश होने की वजह से जवानों को घटना स्थल पर जाने में काफी दिक्कत हो रही है और रेस्कयू ऑपरेशन भी पूरी तरह बाधित है.