रायपुर. छत्तीसगढ़ मुख्य निर्वाचन अधिकारी सुब्रत साहू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आने वाले चुनाव के संबंध में कई अहम जानकारी मीडिया से शेयर की. उन्होंने जानकारी दी की छत्तीसगढ़ में वर्तमान में 1 करोड़ 81 लाख 52 हजार 143 मतदाता हैं. इनमें 91 लाख 16 हजार पुरुष मतदाता हैं. 89 लाख 93 हजार 18 महिला वोटर्स हैं. चुनाव में Vvpat का इस्तेमाल होगा. विधानसभा चुनाव के लिए Evm आने शुरू हो गए हैं, 19 जिलों में EVM आ चुकी हैं, बाकी 8 जिलों में 1 जुलाई तक आ जाएंगे. इनकी जांच जुलाई महीने में होगी. मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 27 सितंबर को होगा, जिसके आधार पर चुनाव होंगे. चुनाव में ECIL की बनाई मशीन का इस्तेमाल होगा। m3 मशीन का इस्तेमाल होगा. गौरतलब है कि इस साल आखिरी में छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होगा. कंट्रोल यूनिट vvpad को भी नियंत्रित करेगा, यूनिट सेल्फ चेक मोड में काम करेगा, मशीन की हैकिंग की गुंजाइश सम्भव नहीं है, क्योंकि वायरलेस या वायर से डाटा ट्रांसफर संभव नहीं है.
चुनाव के पहले होगा प्रशासनिक फेरबदल !
चुनाव आयोग ने राज्य शासन को पत्र लिखकर 3 साल से ज्यादा समय से एक स्थान पर जमे और गृहजिले में तैनात अधिकारियों का तबादला करने के निर्देश दिए गए हैं. इसके लिए 30 अगस्त तक का समय दिया गया है. गौरतलब है कि इस साल के आखिर में छत्तीसगढ़ में चुनाव होगा.