रायपुर. कांग्रेस समन्वय समिति की बैठक एक निजी हॉटल में शुरू हो चुकी है. बैठक में पीएल पुनिया, अरुण ओरांव, चंदन यादव, भूपेश बघेल, टीएस सिंहदेव, चरणदास महंत, शिव डहरिया, कमला मनहर, गंगा पोटाई, धनेन्द्र साहू, रविन्द्र चौबे, पुष्पा सिंह, राजेन्द्र तिवारी, मोहम्मद अकबर, सत्यनारायण शर्मा, अमितेश शुक्ल समेत पार्टी के अन्य कई आला कमान मौजूद हैं. बताया जा रहा है कि कांग्रेस समन्वय समिति की बैठक में चुनाव अभियान को लेकर अहम फैसले लिए जायेंगे.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आज समन्वय समिति की बैठक में प्रत्याशी चयन को लेकर भी महत्वपूर्ण चर्चा होगी. जो चुनाव जीतने में सक्षम होंगे, उन्हें ही टिकट दी जाएगी. आज हो रही समन्वय समिति की इस बैठक में आगामी चार महीने की चुनावी रणनीतियां तैयार की जाएगी.
बता दें कि समन्वय समिति की बैठक से 1 दिन पहले पीएल पुनिया ने प्रदेश कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं से वन-टू-वन मुलाकात भी की है. इनमें चरणदास महंत, धनेंद्र साहू, अरविंद नेताम जैसे दिग्गज शामिल हैं.