भोपाल। सेज ग्रुप का अपोलो सेज हॉस्पिटल्स अपने वर्ल्ड क्लास हेल्थ केयर इंफ़्रा, एडवांस मेडिकल सुविधाओं के चलते मध्य भारत में अपनी एक अलग पहचान बना रहा है. अपोलो सेज हॉस्पिटल्स ने 14 मई 2023 को अत्याधुनिक मेडिकल सुविधाओं से सुसज्जित “स्ट्रोक आईसीयू यूनिट” का सौगात प्रदेशवासियो को दी. जिसका शुभारंभ प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग और सेज ग्रुप के सीएमडी इंजी संजीव अग्रवाल के कर कमलो से संपन्न हुआ. उद्घाटन समारोह में चिकित्सा जगत से जुडी प्रसिद्ध हस्तियां, मप्र शासन के स्वास्थ विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, शहर का बुद्धजीवी वर्ग, आम जन व सेज ग्रुप के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.

स्ट्रोक आईसीयू यूनिट न्यूरोसाइंस विभाग हॉस्पिटल के थर्ड फ्लोर पर स्थित है. ये यूनिट स्ट्रोक के रोगियों को विशेषज्ञ देखभाल प्रदान करने के लिए समर्पित है. चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारँग ने हॉस्पिटल प्रबंधन को वर्ल्ड क्लास स्ट्रोक आईसीयू के लिए बधाई दी. उन्होंने कहा कि मरीज़ों को अब सटीक व समय से स्ट्रोक का इलाज मिल सकेगा और उन्हें उपचार के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा. विश्वास सारंग ने स्ट्रोक आईसीयू यूनिट ने हॉस्पिटल में मिल रही मेडिकल सुविधाओं की सराहना की.

MP में LALLURAM.COM की खबर पर मुहर: इकबाल सिंह बैंस ही रहेंगे मुख्य सचिव, 6 महीने के लिए फिर बढ़ाया गया कार्यकाल

सेज ग्रुप के सीएमडी इंजी संजीव अग्रवाल ने बताया कि प्रत्येक 20 सेकंड में भारत में एक व्यक्ति ब्रेन स्ट्रोक का शिकार होता है. चौंकाने वाली बात यह है कि भारत में स्ट्रोक के 1% से भी कम रोगियों को गोल्डन विंडो अवधि (लक्षण शुरू होने के 4.5 घंटे के भीतर) के भीतर इलाज मिलता है. अपोलो सेज हॉस्पिटल्स के स्ट्रोक आईसीयू को इस जरूरत को पूरा करने के लिए तैयार किया गया है, जो 24×7 अत्याधुनिक इमरजेंसी सेवाओं के माध्यम से स्ट्रोक के रोगियों के लिए उपचार प्रदान करता है.

इंजी अग्रवाल ने बताया की हॉस्पिटल में मध्य भारत के बेहतरीन न्यूरोलॉजिस्ट, न्यूरोसर्जन, क्रिटिकल केयर विशेषज्ञ और पुनर्वास विशेषज्ञ की एक समर्पित टीम 24×7 सेवा के लिए तत्पर रहती है. न्यूरोसाइंस टीम में प्रदेश के वरिष्ठ न्यूरोलिजिस्ट डॉ निरेन्द्र राय, डॉ सीथालक्ष्मी, डॉ गरिमा पांडेय व डॉ राहुल जैन शामिल है. स्ट्रोक यूनिट में 128 स्लाइस सीटी स्कैन और 1.5T पूरी तरह से डिजिटल और हीलियम-मुक्त एमआरआई मशीन से लैस है. स्ट्रोक टीम को तीव्र स्ट्रोक के रोगियों के लिए थ्रोम्बोलाइटिक थेरेपी (थक्का-घुलने वाली दवाएं) और मैकेनिकल थ्रोम्बेक्टोमी (कैथेटर-आधारित डिवाइस के साथ थक्के को हटाना) प्रदान करने के लिए प्रशिक्षित किया जाता है.

…दिल बहलता है मेरा आप के आ जाने से: ट्रेनिंग के दौरान महिला टीचर ने लगाए ठुमके, प्राचार्य ने दिया फ्लाइंग किस, Video वायरल

ई -8 एक्सटेंशन, अरेरा कॉलोनी भोपाल स्थित अपोलो सेज हॉस्पिटल्स भोपाल का पहला विश्वस्तरीय NABH मान्यता प्राप्त कॉर्पोरेट हॉस्पिटल होगा. अपोलो सेज हॉस्पिटल्स में हॉस्पिटल में 30 से अधिक हेल्थ केयर सुविधाएं, 100 से भी अधिक क्रिटिकल केयर बेड, 9 अत्याधुनिक ऑपरेशन थिएटर व भारत की सबसे एडवांस एमआरआई व सीटी स्कैन मशीन, एडवांस पैथोलॉजी सुविधाओं के साथ देश की अनुभवी डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ की टीम है. पेशेंट किसी भी हेल्थ इमरजेंसी में अपोलो सेज हॉस्पिटल्स के इमरजेंसी नंबर 0755 -3505050 पर संपर्क कर सकते है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus