कपिल मिश्रा, शिवपुरी। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शिवपुरी (Shivpuri) जिले में ट्रेनिंग के दौरान टीचरों का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक महिला टीचर और प्रभारी प्राचार्य ‘मय से न मीना से न साकी से दिल बहलता है मेरा आपके आ जाने से.. गाने पर ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं। डांस के दौरान प्राचार्य ने शिक्षिका को फ्लाइंग किस भी दिया। वीडियो 16 मई का बताया जा रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग की जमकर किरकिरी हो रही है। बीजेपी नेता ने कार्रवाई की मांग की है।

MP विधानसभा चुनाव की तैयारी: जबलपुर में आज EVM, VVPAT मशीनों की एफएलसी वर्कशॉप, कलेक्टर्स, उप जिला निर्वाचन अधिकारी होंगे शामिल

दरअसल, शिवपुरी जिले के करैरा शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में हाईस्कूल और हायर सेकण्ड्री विद्यालयों के टीचरों को सीसीएलई प्रशिक्षण दिया जा रहा था। इस प्रशिक्षण का मुख्य मकसद शिक्षकों को सतत् और व्यापक शिक्षा की मूल अवधारणाओं को समझने और शिक्षक कक्षा में रोचक एवं आनन्दमयी वातावरण में अपने कौशलों का विकास कर सके, इसलिए प्रशिक्षण कार्यक्रम रखा गया था। लेकिन इस दौरान मनोरंजन के नाम पर बेशर्मी की हद पार कर दी गई।

MP में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की तैयारी: कई जिलों के बदलेंगे कलेक्टर और अफसर, 3 साल से एक जगह पर डटे अधिकारी भी हटेंगे

टीचर ने दिया फ्लाइंग किस

वीडियो में ‘मय से न मीना से न साकी से दिल बहलता है मेरा आपके आ जाने से”… गाने पर एक शिक्षिका डांस करती हुई नजर आ रही है। इसी दौरान शिक्षिका ने पास में खड़े नरवर शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रभारी संजीव अग्रवाल का हाथ पकड़कर उन्हें नाचने के लिए खींच लेती हैं। इसके बाद शिक्षक संजीव अग्रवाल भी मौके का फायदा उठाते हुए शिक्षिका के साथ थिरकने लग जाते हैं और शिक्षिका को फ्लाइंग किस देने भी नहीं चूकते। इस प्रकार सीसीएलई की इस ट्रेनिंग में अश्लीलता और बेशर्मी की हद पार कर दी गई।

BIG NEWS: EWS वर्ग के अभ्यर्थियों लिए सरकार ने किया बड़ा ऐलान, परीक्षा फॉर्म में 50 फीसदी मिलेगी राहत, आदेश जारी

बीजेपी नेता ने की कार्रवाई की मांग

वीडियो वायरल होने के बाद बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेंद्र शर्मा ने स्कूली शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार से कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने वीडियो के साथ ट्ववीट करते हुए लिखा- हद है मूर्खता की.. जिला शिक्षा अधिकारी शिवपुरी यह है आपकी सतत अधिगम एवम व्यापक मूल्यांकन (CCLE) ट्रैनिंग। शिवपुरी-जिले के करैरा में शिक्षक और शिक्षकों की सीसीएल ट्रेंनिग के दौरान का यह वीडियो है, क्या यही ट्रैनिंग करा रहे हैं आप? यह शिक्षक स्कूल जाकर बच्चों को यही सिखाएंगे।

बेरहम पुलिस! धरने पर बैठे किसानों पर आधी रात बरसाई लाठियां, मोबाइल भी छुड़ा ले गए

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus