रणधीर परमार, छतरपुर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छतरपुर (Chhatarpur) में पुलिस की बेरहमी सामने आई है। शांति पूर्वक प्रदर्शन कर रहे किसानों और ग्रामीणों पर आधी रात पुलिस लाठियां भांजी। बता दें कि जिला पंचायत के सामने केन बेतवा लिंक परियोजना की विभिन्न मांगों को लेकर ग्रामीण अनशन पर बैठे थे। गुरुवार की रात पुलिस ने मौकास्थल पर पहुंचकर उन पर जमकर लाठियां बरसाई। साथ ही उनका मोबाइल और अन्य सामान को भी जब्त कर लिया। आरोप है कि प्रशासनिक अधिकारियों के कहने पर पुलिस ने लाठी चार्ज किया। इस घटना के बाद आनन-फानन में कलेक्टर ने कलेक्टर परिसर में धारा 144 लागू कर दी।

MP विधानसभा चुनाव की तैयारी: जबलपुर में आज EVM, VVPAT मशीनों की एफएलसी वर्कशॉप, कलेक्टर्स, उप जिला निर्वाचन अधिकारी होंगे शामिल

दरअसल, केंद्र सरकार ने बुंदेलखंड में सूखे से निजात दिलाने के लिए केन बेतवा परियोजना लिंक की सौगात दी है। परियोजना के अंतर्गत मुख्य बांध का निर्माण बिजावर क्षेत्र के ढोड़न ग्राम के पास होना है। बांध निर्माण के कारण लगभग 15 गांव डूब क्षेत्र में आ रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि चुपचाप तरीके से सर्वे कर लिया गया। फर्जी तरीके से ग्राम सभाओं का आयोजन कर किसानों को गुमराह करते हुए धारा 11 के तहत कार्रवाई की गई।

MP में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की तैयारी: कई जिलों के बदलेंगे कलेक्टर और अफसर, 3 साल से एक जगह पर डटे अधिकारी भी हटेंगे

किसानों का आरोप है कि कोई भी अधिकारी जिले का सुनने को तैयार नहीं है और हमारे मकानों को उजाड़ने की तैयारी है। ग्रामीणों की मांग है कि धारा 11 को निरस्त किया जाए। साथ ही उनके सामने पुनः सर्वे किया जाए, ताकि पूरे सर्वे में पारदर्शिता बनी रहे। इन्हीं तमाम मांगों को लेकर ग्रामीण अमरण अनशन पर बैठे थे। लेकिन रात में पुलिसकर्मियों ने उनके टेंट उखाड़ दिए। आरोप है कि पुलिस ने आधी रात उन पर लाठी चार्ज किया। उनके मोबाइल लूट ले गए।

BIG NEWS: EWS वर्ग के अभ्यर्थियों लिए सरकार ने किया बड़ा ऐलान, परीक्षा फॉर्म में 50 फीसदी मिलेगी राहत, आदेश जारी

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus