आशुतोष तिवारी,रीवा। मध्यप्रदेश के रीवा जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग में युवक से लूट की वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया. यह देखकर पुलिसकर्मियों के हाथ-पैर फूल गए. उन्होंने आरोपी का पीछा किया और कई घंटे बाद उसे न्यायालय के पास ही एक स्कूल के शौचालय से पकड़ लिया गया, जहां वह छिपकर बैठा हुआ था.
एक दिन पहले आरोपी रोहित साकेत निवासी मनगवां ने 18 हजार की लूट की थी. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार किया था. मनगवां को पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से न्यायालय ने जेल वारंट जारी कर दिया. पुलिस उसे जेल ले जाने के पूर्व थाने में कुछ औपचारिकता पूरी करने के लिए लाई थी. जब पुलिस उसे गाड़ी से उतार रही थी तो आरोपी हथकड़ी छुड़ाकर भाग लिया.
MP College Admission 2023: कॉलेजों में 25 मई से शुरू होगी प्रवेश प्रक्रिया, ऑनलाइन करना होगा आवेदन
यह देखकर पुलिसकर्मियों के होश उड़ गए. थाने में मौजूद पुलिसकर्मी भी पीछे भागे. आरोपी वहां से भागकर हायर सेकेण्डरी स्कूल के शौचालय में छिप गया था. पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद उसे दोबारा पकड़ा. उसके सुरक्षित मिलने के बाद पुलिस ने भी राहत की सांस ली. आरोपी को पुलिस ने जेल दाखिल कर दिया है. आरोपी ने एक दिन पूर्व श्रमिक से लूट की वारदात को अंजाम दिया था.
पीड़ित बृजेश साहनी पिता भगेलु साहनी निवासी तमकुईराज जिला खुशीनगर यूपी का रहने वाला है, जो कि मनगवां थाने के भौवार गांव से अपने घर वापस जा रहा था, जिसके बाद मारपीट कर बदमाशों ने 18 हजार रुपए छीन लिए थे. शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर उक्त आरोपी को गिरफ्तार किया था, जिसके कब्जे से लूटे गए 18 हजार रुपए बरामद हुए हैं. घटना में शामिल दो आरोपी अभी फरार हैं. जिनकी तलाश की जा रही है. उनके पकड़े जाने के बाद लूटी गया मोबाइल व घटना में प्रयुक्त बाइक भी बरामद हो गई है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक