संदीप शर्मा, विदिशा। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में भीषण गर्मी और तपती धूप में जहां एक और सड़कों पर चलना भी मुश्किल हो रहा है। वहीं दूसरे ओर विदिशा (Vidisha) जिले के ग्राम खजूरी के रहने वाले दो व्यक्तियों ने जमीन के लिए सड़कों पर लोटते कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां उन्होंने जमीन संबंधित शिकायत बताई और कलेक्टर से न्याय की गुहार लगाई।
फरियादियों का कहना है कि उनके लिए कलेक्टर भगवान है और इसलिए वे सड़कों पर लोटते हुए गुहार लगाई है। दरअसल उनकी जमीन पर स्टे लगा हुआ था फिर भी पटवारी उनकी जमीन को जबरदस्ती नाप लिया। वहीं जब स्थानीय तहसीलदार से इसकी शिकायत की तो वहां पर भी उन्हें कोई सहयोग नहीं मिला। साथ ही उन्हें जेल में बंद करने की धमकियां दी जा रही है। जिससे परेशान होकर आज करीब 1 किलोमीटर तपती दोपहरी में लोटते हुए दो व्यक्ति आवेदन लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे।
धूप इतनी अधिक थी कि उनके हाथों में छाले पड़ गए। विवेकानंद चौराहे से कलेक्टर ऑफिस तक दोनों लोटते हुए जा रहे थे और उनके पिता साथ में आवेदन हाथ में लिए हुए दिखाई दे रहे थे। इस बीच तहसीदार की गाड़ी से उन्हें कलेक्ट्रेट पहुंचाया गया। मामले में कलेक्टर उमाशंकर भार्गव का कहना है कि जिस जमीन की फरियादी बात कर रहा है। वह उसकी बहन के नाम पर थी और बहन की मृत्यु होने के बाद उसका नामांकन मृतक के पति के नाम पर हो गया है। पति ने वह जमीन किसी और को बेंच दी है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक