हेमंत शर्मा, इंदौर। इंदौर के गांधीनगर क्षेत्र में स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर में असामाजिक तत्वों द्वारा मूर्तियों को खंडित करने का मामला सामने आया है। घटना देर रात की बताई जा रही है। सुबह जैसे ही साधु-संतों को इस बारे में पता चला तो उन्होंने हंगामा कर दिया और आरोपियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए।

पुलिस का अमानवीय चेहरा: परिवार वालों को बिना सूचना दिए लापता युवक के शव को दफनाया, कांग्रेस नेताओं के साथ परिजनों ने किया हंगामा, TI पर कार्रवाई की मांग

दरअसल, पूरी घटना इंदौर के गांधी नगर थाना क्षेत्र के सुपर कॉरिडोर से लगे पंचमुखी हनुमान मंदिर की है। गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात असामाजिक तत्वों द्वारा मंदिर में तोड़फोड़ कर मूर्तियों को खंडित कर दिया गया। मंदिर की मूर्तियां खंडित करने के बाद असामाजिक तत्व मौके से फरार हो गए। सुबह होने पर जब पुजारी मंदिर में पूजा करने के लिए पहुंचे तो हनुमान मंदिर के अंदर मूर्तियां टूटी हुई पड़ी थी। जिससे साधु-संतों में आक्रोश फैल गया।

HUT आतंकियों का बड़ा कबूलनामा: मानव बम बनने तैयार था जिम ट्रेनर यासिर, चुनाव से पहले भीड़ में ब्लास्ट की थी साजिश, दुबई के कारोबारी के जरिए मप्र में हवाला फंडिंग

तोड़फोड़ की खबर आग की तरह पूरे इलाके में फैल गई और देखते ही देखते हिंदू जागरण मंच और सेन समाज के लोगों का जमावड़ा मौके पर लग गया। सभी ने आरोपियों पर कार्रवाई की मांग करते हुए सुपर कॉरिडोर पर चक्काजाम कर दिया। जिसकी खबर मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद कार्रवाई का आश्वसन देकर मामला शांत कराया ।

महंत रघुनाथ महाराज ने गांधी नगर संस्था के पदाधिकारियों पर तोड़फोड़ का आरोप लगाया। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की हे कि उनके ऊपर हो रहे अन्याय और अत्याचार को रोका जाए और इस घटना के पीछे जिस भूमाफिया का हाथ है, उसके ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। बता दें कि पिछले दिनों गांधी नगर संस्था से जुड़े लोगों ने मंदिर की गोशाला तोड़ दी थी। संस्था के पदाधिकारियों ने उसे अपने क्षेत्र में होने का हवाला देते हुए यह कार्रवाई की थी।

MP: चलती बस से नीचे गिरा मासूम, ऊपर से निकला पहिया, मौके पर तोड़ा दम, धार में बाइक को टक्‍कर मारकर पलटी बस, 2 युवकों की गई जान

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus