मुंबई। लोकप्रिय ज्योतिषी आचार्य पी खुराना का शुक्रवार को निधन हो गया. वह अभिनेता आयुष्मान खुराना और अपारशक्ति खुराना के पिता थे. परिवार ने इसकी पुष्टि करते हुए एक आधिकारिक बयान साझा किया है.
ज्योतिष के क्षेत्र में अपने योगदान के लिए उत्तर भारत में आचार्य पी खुराना खासे लोकप्रिय थे. परिवार की ओर से जारी बयान में लिखा गया है, ‘हमें यह सूचित करते हुए बहुत दुख हो रहा है कि आयुष्मान और अपारशक्ति खुराना के पिता, ज्योतिषी पी खुराना का आज सुबह 10.30 बजे मोहाली में लंबी असाध्य बीमारी के कारण निधन हो गया. हम इस दौरान आपकी सभी के प्रार्थनाओं और समर्थन के लिए ऋणी हैं.’
बता दें कि चंडीगढ़ के रहने वाले आचार्य खुराना ने ज्योतिष पर अनेक किताबें भी लिखीं. आयुष्मान ने 2020 में अपने पिता का जिक्र करते हुए एक समाचार पत्र को बताया था कि ‘मैं ज्योतिष में विश्वास नहीं करता, लेकिन मेरे पिता मेरे जीवन के कोच और गुरु रहे हैं. वह हमेशा मुझसे कहते थे ‘बेटा लोगों की नब्ज पकड़ो’ और मैंने बस वही किया.’