रायपुर. भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक प्रारंभ हुआ। बैठक में भाजपा में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष धरमलाल कौशिक, हिमाचल के संगठन महामंत्री पवन राणा , प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय, मोर्चा-प्रकोष्ठ प्रभारी रामप्रताप सिंह, प्रदेश महामंत्री संतोष पाण्डेय, गिरधर गुप्ता, त्रिलोक जाम्बवाल प्रदेश सचिव हिमाचल, गुरमीत सिंह उपाध्यक्ष सहित प्रदेश पदाधिकारी मौजूद हैं.
बैठक में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर रणनीति तैयार की जा रही है. जिसमें मिशन 65 के लिए पन्ना प्रभारियों को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है. साथ ही जिला से लेकर बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं की सूची भी मांगी गई. बैठक में मौजूद सभी 7 मोर्चा पदाधिकारियों ने अपने क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की लिस्ट भी सौंपी है.
विधानसभा चुनाव को लेकर यह काफी महत्वपूर्ण बैठक है. इस बैठक के दौरान जहां एक ओर पदाधिकारियों के कार्यों की समीक्षा की जा रही है, तो वहीं दूसरी ओर उन्हें आगामी दिनों में किये जाने वाले कार्यों की जवाबदारी भी दी गई है. जिससे विधानसभा चुनाव में बेहतर परिणाम मिल सके.