रायपुर. जैसे जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है वैसे वैसे नेताओं के बीच सियासी हमले भी तेज हो रहे हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस अपने जिला स्तर के प्रवक्ताओं को आक्रमक और दस्तावेजी प्रमाण के साथ सरकार पर हमला बोलने का प्रशिक्षण दे रही है. इससे जुड़ा एक प्रशिक्षण कार्यक्रम कांग्रेस भवन में शुरू हुआ है. प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल, चुनाव अभियान समिति के अध्य्क्ष चरणदास महंत, चुनाव योजना-प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रविन्द्र चौबे सहित कई अन्य वरिष्ठ नेता ट्रेनिंग प्रोग्राम में मौजूद हैं. इसके साथ ही जिला प्रवक्ता और पैनलिस्ट भी इसमें शिरकत कर रहे हैं.
पुनिया लगातार ले रहे हैं बैठक
अपने इस दौरे पर कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया लगातार बैठक ले रहे हैं. और चुनावी समीकरणों को समझने की कोशिश कर रहे हैं. कल उन्होंने समन्वय समिति की बैठक ली थी इसमें अगले 3 महीने के लिए रणनीति तैयार की गई. इससे पहले वे प्रदेश के बड़े नेताओं से वन-टू-वन मुलाकात भी कर चुके हैं.