रायपुर. विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने तैयारी तेज कर दी है. इसी तैयारी के तहत कांग्रेस जहां एक ओर प्रवक्ताओं को प्रशिक्षण दे रही है तो वहीं दूसरी ओर सेवा दल की बैठक लेकर उन्हें चुनाव के दौरान अहम भुमिका निभाने कुछ महत्वपूर्ण टिप्स दिया गया.

सेवादल की बैठक खत्म

आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर आज कांग्रेस भवन में सेवादल की एक महत्वपूर्ण बैठक रखी गई थी. जिसमें सेवादल के सदस्यों को चुनावों को दौरान पूरा सहयोग करने के लिए कहा गया है. इस बैठक के दौरान निर्णय लिय गया है कि जहां जहां बीजेपी के विधायक है वहां वहां के हर बूथ पर 5 सेवादल कार्यकर्ता कांग्रेस के पक्ष में माहौल तैयार करेंगे. साथ ही अन्य बूथों पर भी सेवादल के कार्यकर्ता सक्रिय भूमिका में रहेंगे.

लालजी देसाई ने दी सेवादल के कार्यकर्ताओं को ये नसीहत

सेवादल के मुख्य संगठक लालजी देसाई ने बताया कि हर बूथ पर सेवादल का साथी जाएगा.आरएसएस और भाजपा चुनाव में धांधली करने में माहिर है. हम उस धांधली को रोकने भी बूथों पर मौजूद रहेंगे. सेवादल कांग्रेस को चुनावों में हर मोर्चे पर सहयोग करेगी. देसाई ने कहा कि आरएसएस अगर राष्ट्रवादी हैं, तो अपनी शाखाओं में तिरंगा लहराए.हम आरएसएस की तरह पीछे से राजनीतिक सहयोग नहीं करते, बल्कि सामने से सहयोग करते है. इस दौरान देसाई ने भाजपा पर चुनाव के समय अस्पताल-कब्रिस्तान और हिन्दू-मुसलमान किये जाने का आरोप लगाया है.

प्रवक्ताओं को दिया गया प्रशिक्षण

वहीं कांग्रेस प्रदेश और जिला प्रवक्ताओं की संपन्न हुई बैठक में चुनाव के दौरान किस तरह से बयान दिया जाये उसे लेकर बारिकिया सिखाई गई. बैठक में प्रवक्ताओं को मीडिया कर्मियों से बेहतर संबंध बनाने को कहा किया है साथ ही मीडिया में चर्चा पर जाने के पहले पूरी तैयारी करने पर भी बल दिया गया है. इसके अलावा चर्चा के दौरान प्रवक्ताओं को बचाव के बदले आक्रामक होने का कहा गया है. प्रशिक्षण के दौरान प्रवक्ताओं को अनर्गल बयानबाजी से बचने की नसीहत भी दी गई.

पीएल पुनिया ने दी प्रवक्ताओं को ये सलाह

कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया ने कहा कि जो भी प्रदेश या राष्ट्रीय स्तर पर प्रेषित किया जाए, उसे जिला स्तर तक पहुंचाया जाए. प्रवक्ताओं को नए विषयों की जानकारी होनी चाहिए. जिला स्तर पर बातें पहुंचनी चाहिए. पार्टी की छवि नुकसान पहुंचे ऐसा एक भी बयान नहीं आया है. ऐसे बयान अगर आगे आये जिससे पार्टी के छवी पर असर पड़े तो कार्रवाई होगी.