रमेश सिन्हा,पिथौरा. महासमुंद और बलौदाबाजार में बढ़ते नक्सल गकतिविधियों के मद्देनजर आज पिथौरा में नक्सल बॉर्डर मीटिंग का आयोजन किया गया. इस बैठक की अध्यक्षता बलौदाबाजार पुलिस अधीक्षक आर.एन दास और महासमुंद के अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने की. बैठक का मुख्य उद्दश्य दोनों जिलों में एंटी-नक्सल ऑपरेशन की समीक्षा और भविष्य की योजनाओं को तैयार करना था.
मीटिंग में जिले के इलाकों, चौकियों में नक्सल गतिविधि वाले क्षेत्रों को टोपोसीट के माध्यम से प्रस्तुत किया गया. इस मीटिंग में नक्सल गतिविधियों की चर्चा समेत, उनके संगठानात्मक ढ़ांचें के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई. इसके अलावा अधिकारियों ने सभी मौजूद पुलिस कर्मियों को नक्सलियों से लिपटने एवं भविष्य में अफनाए जाने वाली रणनीती के बार में भी जानकारी दी गई.
इस बैठक में एडिशनल एसपी महासमुंद संजय ध्रुव, एसडीओपी पिथौरा कौशलेन्द्र पटेल, एसडीओपी बलौदाबाजार राजेश जोशी, दोनों जिलों के बॉर्डर के थाना प्रभारियों- पिथौरा प्रभारी लितेश सिंह, संकरा से कोमल नेताम, सिंघोड़ा से सिद्धस्वर सिंह, बालोद से अजय वारे समेत अन्य थानों एवं जिले के पुलिस अधिकारी मौजूद रहे.
बता दें कि महासमुंद और बलौदाबाजार के जंगलों में ग्रामीणों द्वारा नक्सली देखे जाने की सूचना सुरक्षा बलों को दी गई है. जिसके बाद से ही अब पुलिस चौकन्नी हो गई है और नक्सलियों के मंसूबे को नाकाम करने के लिए लगातार मीटिंग कर रही है.