गाजीपुर. माफिया मुख्तार अंसारी के करीबी शूटर अंगद राय उर्फ झुल्लन पर रविवार को बड़ी कार्रवाई हुई. गाजीपुर पुलिस-प्रशासन ने 10 करोड़ रुपए की बेनामी संपत्ति मुनादी कराकर कुर्क कर ली.
बता दें कि अंगद ने अपने सहयोगी हरिनारायण सिंह यादव और चालक निरंजन प्रसाद यादव के नाम से मौजा चकरसीद जफरपूरा शहरी 1960 वर्ग मीटर भूमि रजिस्ट्री कराई थी. गैंगस्टर एक्ट के तहत अंगद राय पर एक के बाद एक कार्रवाई की जा रही है.
भांवरकोल थाना के प्रभारी निरीक्षक द्वारा प्रेषित आख्या पर पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने संस्तुति की थी. जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने कुर्की का आदेश दिया था. इसके बाद जिला पुलिस प्रशासन की टीम ने अंगद राय उर्फ झुल्लन की करीब 10 करोड़ की अचल बेनामी संपत्ति को कुर्क करने की कार्रवाई की है.
इसे भी पढ़ें – Big News : मुख्तार अंसारी को बड़ी राहत, कोर्ट ने किया दोषमुक्त
पुलिस के मुताबिक, शेरपुर खुर्द गांव निवासी अंगद राय गैंग के सहयोगी हरिनारायण सिंह यादव निवासी शेरपुर खुर्द और चालक निरंजन प्रसाद यादव निवासी लालूपुर मुहम्मदाबाद के नाम से बीते चार सितंबर वर्ष 2014 को मौजा चकरसीद जफरपूरा शहरी 1960 वर्ग मीटर भूमि रजिस्ट्री कराई थी.
इसे भी पढ़ें – मुख्तार के छोटे बेटे उमर अंसारी की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट ने जारी किया गैर जमानती वारंट
संपत्ति कुर्क किए जाने के पहले प्रशासन ने भूखंड पर नोटिस लगाया. इसके बाद मुनादी की गई. अंगद राय के खिलाफ भांवरकोल थाने में विभिन्न संगीन मामलों में 17, मुहम्मदाबाद में दो, नंदगंज में एक और शहर कोतवाली में तीन मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस द्वारा अब इसकी बेनामी संपत्तियों को चिन्हित कर कुर्की की कार्रवाई शुरू कर दी है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक