मऊ. मुख्तार अंसारी के पुत्र उमर अंसारी की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। इसी बीच उमर अंसारी के खिलाफ मऊ की एक विशेष अदालत ने एक मामले में गैर जमानती वारंट जारी किया है।

दरअसल, 2022 के विधानसभा चुनाव में सुभासपा-सपा गठबंधन के तहत सुहेलदेव पार्टी से मऊ सदर विधानसभा सीट से अब्बास अंसारी और उसके छोटे भाई उमर अंसारी समेत 9 लोगों पर आचार संहिता के उल्लंघन के दो मामले नगर कोतवाली में दर्ज किए गए थे।

पहला मामला चुनाव के पहले बिना परमिशन के रोड शो करने को लेकर और दूसरा चुनाव जीतने के बाद बिना अनुमति विजय जुलूस निकालने का था। यह दोनों मुकदमा आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर मऊ नगर कोतवाली में दर्ज किया गया था।

इसी मामले में शुक्रवार को मऊ के एमपी-एमएलए कोर्ट में मुकदमे में इन सभी आरोपियों पर आरोप तय होना था। कोर्ट की कार्यवाही के दौरान अब्बास अंसारी कासगंज जेल से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पेश हुआ। बाकी आरोपी अदालत में स्वयं मौजूद रहे। मगर, मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी कोर्ट में अनुपस्थित रहा। जिसके चलते मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्वेता चौधरी ने उमर अंसारी के अनुपस्थित होने पर उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया। साथ ही सुनवाई के लिए अगली तारीख 2 जून तय की है।

इसे भी पढ़ें: महिला के साथ दुष्कर्म: घर की सफाई करने आए मजदूर ने वारदात को दिया अंजाम