अमृतांशी जोशी, भोपाल/कुमार इंदर, जबलपुर। मध्यप्रदेश के भोपाल (Bhopal) में एक बच्चा छत पर नहाते समय हाईटेंशन लाइन (high tension line) में बुरी तरह से झुलस गया था। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। इधर जबलपुर (Jabalpur) में रविवार शाम दोस्तों के साथ लम्हेटाघाट (Lamheta Ghat) में नहाने गया युवक डूब गया। जिसका अब तक पता नहीं चल सका है। आज फिर उसकी तलाश की जाएगी।
भोपाल में हाईटेंशन लाइन में झुलसे बच्चे की मौत
भोपाल के करोंद (Karond) की रतन कॉलोनी इलाके में रहने वाला 10 वर्षीय शुभम अहीरवार बीते कुछ दिन पहले हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ गया था। शुभम छत पर नहाते समय हाई टेंशन लाइन में बुरी तरह से झुलस गया था। जिसे आनन फानन में हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान शुभम ने दम तोड़ दिया।
शुभम की मौत से परिजनों का रोक-रोककर बुरा हाल है। वहीं निशातपुरा पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है। बताया जा रहा है कि शुभम की मां निजी अस्पताल में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करती हैं।
जबलपुर में युवक की डूबने से मौत
जबलपुर के भेड़ाघाट थाना अंतर्गत लम्हेटाघाट लम्हेटाघाट में एक हादसा हो गया। जहां दोस्तों के साथ नहाने गया हर्ष रजक डूब गया। सूचना मिलते ही पुलिस होमगार्ड की टीम और स्थानीय गोताखोर मौके पर पहुंचे। देर शाम तक पानी में तलाश की, लेकिन उसका पता नहीं चल सका। हर्ष रजक को पानी में डूबता देख घाट पर मौजूद लोगों ने मदद के लिए शोर मचाया। कुछ गोताखोरों ने बचाने के लिए पानी में छलांग भी लगाई, लेकिन जब तक वह गहरे पानी में समा गया। सूचना पर होमगार्ड की टीम के साथ पुलिस भी मौके पर पहुंची। आज फिर उसकी तलाश की जाएगी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक