स्पोर्ट्स डेस्क- भारत और आयरलैंड के बीच आज सीरीज का दूसरा टी-20 मैच आज खेला जाएगा, जिस पर सबकी नजर रहेगी, मुकाबला डबलिन में ही खेला जाना है, और इस मैच का मजा आप भारतीय समयानुसार रात 8.30 बजे से उठा सकते हैं।
टीम इंडिया के सामने है बेहतरीन मौका
कोहली एंड कंपनी के पास आयरलैंड के खिलाफ इस सीरीज में बेहतरीन मौका है, 2 मैच की सीरीज क्लीन स्वीप करने का, क्योंकि टीम इंडिया को इस सीरीज के बाद सीधे इंग्लैंड के खिलाफ उन्हीं की सरजमीं पर क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट की सीरीज खेलनी है, जो काफी चुनौती भरा होने वाला है, और इस बार कोहली एंड कंपनी से भारतीय क्रिकेट फैंस को भी उम्मीदें काफी हैं। ऐसे में अगर भारतीय टीम आयरलैंड के खिलाफ शानदार जीत हासिल करती है, तो उसका कॉन्फिडेंस हाई होगा।
पहले मैच में 76 रन से की जीत दर्ज
आयरलैंड के खिलाफ सीरीज के पहले टी-20 मैच में टीम इंडिया ने कमाल का खेल दिखाया, भारतीय टीम ने भी कई खिलाड़ियों को आजमाया, सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शिखर धवन शानदार फॉर्म में दिखे, तो वहीं सबसे अच्छी बात टीम इंडिया की नई और यंग फिरकी जोड़ी भी विदेशी सरमजीं पर कमाल करने में कामयाब रही, जिसे देखकर कप्तान भी काफी खुश होंगे, आयरलैंड के खिलाफ पहले टी-20 मैच में युजवेंन्द्र चहल और कुलदीप यादव की जोड़ी ने ही 7 विकेट झटक लिए थे। जिसमें कुलदीप यादव ने 4 और युजवेंन्द्र चहल ने 3 विकेट निकाल लिए थे, ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में भी इस फिरकी जोड़ी से उम्मीदें बहुत रहेंगी। फिलहाल देखना ये है कि आयरलैंड के खिलाफ सीरीज में इस दूसरे वनडे मैच में भारतीय टीम के खिलाड़ी क्या कमाल करते हैं। और विराट कोहली इस मैच में और क्या-क्या एक्सपेरीमेंट करते हैं।