स्पोर्ट्स डेस्क- फीफा वर्ल्ड कप धीरे-धीरे अपने रोमांच के चरम पर पुहंच चुका है, हर मुकाबलें हाईवोल्टेज हो रहे हैं, गुरूवार को भी कई मुकाबले खेले गए, जहां किसी टीम के लिए मैच में जीत जरूरी थी, तो किसी टीम के लिए ड्रॉ। सभी मुकाबले काफी दिलचस्प रहे, और फुटबॉल फैंस का जमकर मनोरंजन किया। कल के मुकाबले में ऐसी स्थिति भी आ गई, जब दो टीमों के बराबर अंक हो गए, लेकिन किस्मत ने साथ दिया तो अगले दौरे के लिए क्वालीफाई कर गए।
पोलैंड ने जापान को हराया
पहला मुकाबला जापान और पोलैंड के बीच खेला गया, जहां पोलैंड ने जापान को 1-0 से हरा दिया, जबकि जापान के लिए ये मैच जीतना या ड्रॉ कराना बहुत जरूरी था। लेकिन जापान ये मैच हार गया, फिर भी किस्मत उसके साथ थी।
कोलंबिया ने सेनेगल को हराया
गुरुवार को दूसरा मुकाबला कोलंबिया और सेनेगल के बीच खेला गया, इस मैच में भी सेनेगल को अगर प्री क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई करना था, तो उसे भी मैच में ड्रॉ या जीत जरूरी था, लेकिन कोलंबिया ने सेनेगल को 1-0 से हरा दिया। और यहां सेनेगल का किस्मत भी साथ नहीं रहा। जिसकी वजह से वो प्री क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर सका।
जापान ने किया क्वालीफाई
इसे कहते हैं खेल के साथ-साथ किस्मत का भी साथ होना बहुत जरूरी होता है, जापान और सेनेगल दोनों के लिए अपने-अपने मुकाबले में जीत या ड्रॉ बहुत जरूरी था, लेकिन दोनों हार गए , दोनों ही टीम के 4-4 प्वाइंट्स थे, और ऐसे में जापान को फेयरप्ले का अवॉर्ड मिला, और उसे प्री क्वार्टर फाइनल का टिकट दे दिया गया, तो वहीं सेनेगल का सफर टूर्नामेंट में यहीं से खत्म हो गया।
ट्यूनिशिया ने पनामा को हराया
गुरुवार को तीसरा मुकाबला पनामा और ट्यूनिशिया के बीच खेला गया, जहां पनामा को हार का सामना करना पड़ा, तो वहीं ट्यूनिशिया ने मैच में 2-1 से जीत हासिल कर ली।
बेल्जियम ने इंग्लैंड को हराया
टूर्नामेंट में बेल्जियम की टीम जबरदस्त खेल रही है, और हर मैच में शानदार प्रदर्शन करने में कामयाब हो रही, गुरुवार को चौथा मुकाबला बेल्जियम और इंग्लैंड के बीच खेला गया, जहां बेल्जियम ने इंग्लैंड को 1-0 से हरा दिया। हलांकि दोनों ही टीम पहले ही प्री क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं।