रांची. चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को रांची हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने उनकी प्रोविजनल जमानत की अवधि 6 हफ्ते तक बढ़ा दी है. लालू की और से झारखंड हाईकोर्ट में इस संबंध में अर्जी दाखिल की गई थी।
दाखिल अर्जी में कहा गया था कि वह गंभीर रूप से बीमार है। वह प्लेटलेट्स की कमी, ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, हृदय, किडनी व डिप्रेशन सहित कई गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं। उनका इलाज देश के सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में कराया जा रहा है.
लालू को इन 4 केस में मिल चुकी है सजा
–चाईबासा ट्रेजरी का पहला केस: पांच साल जेल , 25 लाख रुपए का जुर्माना
–देवघर ट्रेजरी केस: साढ़े तीन साल जेल, 10 लाख रुपए का जुर्माना
–चाईबासा ट्रेजरी का दूसरा केस: 5 साल की सजा, दस लाख रुपए जुर्माना
–दुमका ट्रेजरी केस: लालू को 7-7 साल की सजा सुनाई गई। दोनों सजाएं अलग-अलग चलेंगी। यानी कुल 14 साल। लालू पर 60 लाख रुपए का जुर्माना