रायपुर- पूर्ण शराबबंदी, किसानों की कर्ज माफी, 2100 रूपए समर्थन मूल्य, सरकारी, गैर-सरकारी संस्थानों में राज्य के युवाओं को 90 फीसदी आरक्षण दिए जाने समेत विभिन्न मांगों को लेकर जनता कांग्रेस 4 जुलाई को विधानसभा का घेराव करेगी. इस घेराव में पार्टी के तमाम बडे़ नेता शामिल होंगे.
जोगी कांग्रेस के नेता और मरवाही विधायक अमित जोगी ने कहा कि छत्तीसगढ़ के किसानों की पतली होती हालत का थोड़ा भी दर्द सरकार को होता तो आज किसानों को 2100 रूपए समर्थन मूल्य दे दिया जाता. जोगी ने कहा कि जोगी कांग्रेस सुप्रीमो अजीत जोगी के निर्देशानुसार पार्टी के सभी पदाधिकारियों और लाखों कार्यकर्ताओं को खेत जाकर किसानों की मदद करने निर्देशित किया है, इसलिए 10 जुलाई को खेत चलो अभियान के जरिए बोआई के दौरान पार्टी का प्रत्येक सदस्य खेत जाकर किसानों के साथ श्रमदान करेगा. उनके साथ रहेगा, उनकी मदद करेगा. उन्हें इस बात का आश्वासन दिया जाएगा कि इस वर्ष जोगी सरकार बनने के पहले दिन ही 2500 रूपए प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य दिया जाएगा. साथ ही पूर्ण कर्ज माफी का आदेश जारी किया जाएगा.
अमित जोगी ने कहा कि जोगी कांग्रेस को चुनाव चिन्ह जल्द ही आबंटित हो जाएगा. चिन्ह छत्तीसगढ़ की पहचान और सम्मान से जुड़ा होगा. जोगी ने कहा कि बूथ स्तर तक पार्टी का विराट संगठन मजबूती से काम कर रहा है. चुनाव चिन्ह आबंटित होने के बाद प्रदेश में चल रही जोगी लहर दोनों राष्ट्रीय दलों की नाकामियों पर कहर बनेगी और ऐतिहासिक बहुमत से सरकार बनाएगी.
अमित जोगी ने कहा कि पार्टी सुप्रीमो अजीत जोगी अब पूरी तरह से फिट है. वे अब प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से ज्यादा चुस्त हैं. अगले दो हफ्तों के भीतर वह छत्तीसगढ़ लौट आएंगे. जोगी ने कहा कि अजीत जोगी में अद्वितीय साहस और संघर्ष करने की क्षमता है. इसके पूर्व भी वो मौत के मुंह से बाहर आ चुके हैं. इंफेक्शन की वजह से भीतर से खोखले होने के बावजूद उन्होंने साइंस काॅलेज रायपुर और पेंड्रा में ऐतिहासिक सभाएं की. ऐसी सभाएं देश का कोई भी नेता आज तक नहीं कर पाया है.