रायपुर की सामाजिक संस्था ” कुछ फ़र्ज़ हमारा भी ” के पंचम वर्षगांठ पर “साथ अपनो का” कार्यक्रम वृंदावन हॉल में आयोजित किया गया. जिसमें पांच ऐसे स्कूली बच्चे जिनका दसवीं और बारहवीं में 85% से अधिक है, लेकिन आर्थिक तंगी के कारण पढ़ाई बीच में छोड़नी पड़ी ऐसे बच्चों को संस्था के माध्यम से उन्हें गोद लेकर उनके पूरे पढ़ाई का खर्च संस्था के जरिये किया गया. दसवीं और बारहवीं में टॉप किये बच्चों का सम्मान किया गया. एक निजी विद्यालय को संस्था ने गोद लिया. साथ ही संस्था में अपनी सक्रिय भूमिका निभा रहे हीरोज़ को सम्मानित किया गया.

इस सफल कार्यक्रम में रायपुर महापौर एजाज ढेबर, दुर्ग एस. पी.डॉ. अभिषेक पल्लव, समाजसेवी राजेश अग्रवाल, सभापति प्रमोद दुबे, डीएसपी ललिता मेहर उपस्थित रही.

संस्था अध्यक्ष नितिन सिंह राजपूत, संरक्षक राकेश अग्रवाल, स्मारिका राजपूत, सुनील गोयल, अंकित अग्रवाल, परिवेश गुप्ता, रवि गोयल , सुमित वर्मा, विजय गुप्ता, रजत अग्रवाल, अतुल तिवारी, पूनम जुमवानी, तनुजा लालवानी, मोहम्मद आमिर, भीम यादव, शेषा सक्सेना, सौरभ ठाकुर, भूपेंद्र देवांगन, अचला नायडू, राज साहू जैसे ढाई सौ से भी अधिक सदस्य और अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

आपको बता दे संस्था “कुछ फ़र्ज़ हमारा भी” के द्वारा वर्ष 2018 से समाज सेवा के क्षेत्र में सेवा कार्य करते आ रही है. जिसमें मुख्यरूप से जरूरतमंद महिलाओं और बालिकाओं को कम्प्यूटर शिक्षा जो पूर्णतः निःशुल्क है. इसका लाभ निन्म आय निर्धन परिवार की बालिकाओं और महिलाओं को दिया जाता है. ताकि वे खुद से आत्मनिर्भर बन अच्छी जगह कार्य कर पाए. दूसरा सरकारी अस्पताल में आये हुए मरीजों के परिजनों को निःशुल्क भोजन प्रदान करने का कार्य भी किया जा रहा है. जो पिछले तीन वर्षों से निरंतर जारी है. जिसमें प्रतिदिन 150 से 160 परिजनों को यह भोजन सेवा दी जा रही है.

तीसरा और सबसे महत्वपूर्ण सेवा कार्य रायपुर छत्तीसगढ़ की सड़कों पर गुजर बसर करने वालों की देखभाल करना जैसे उनका बाल काटना, सेविंग करना, नहलाना, कपड़े पहनाना, भोजन देने के साथ-साथ प्राथमिक उपचार करवाकर आश्रम और मानसिक अस्पताल में दाखिला दिलाने का कार्य भी किया जा रहा है. जिसमें वर्ष 2018 से अब तक 173 प्रभुजनों का रेस्क्यू किया जा चुका है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें