Manish Sisodia in Delhi liquor scam case: दिल्ली आबकारी नीति मामले (Delhi Excise Policy case) में पूर्व उपमुख्यमंत्री (Former Deputy Chief Minister) और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया को आज पेशी के लिए राउज एवेन्यू कोर्ट ले जाया गया. इस दौरान पुलिस मनीष सिसोदिया को सुरक्षा घेरे में लेती नजर आई. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) ने सिसोदिया को पुलिस द्वारा दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए ले जाने का एक वीडियो क्लिप साझा किया.
वीडियो शेयर करते हुए सीएम केजरीवाल ने लिखा, ‘क्या पुलिस को मनीष जी के साथ इस तरह दुर्व्यवहार करने का अधिकार है ? क्या पुलिस को ऊपर से ऐसा करने के लिए कहा गया है ?’
बता दें, इस मामले में घिरे मनीष सिसोदिया की मुश्किलें और बढ़ गई हैं. राउज एवेन्यू कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत एक जून तक बढ़ा दी है.
‘पुलिसकर्मी को तुरंत सस्पेंड करना चाहिए’
दरअसल, इस क्लिप को सीएम केजरीवाल ने दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी के अकाउंट से रीट्वीट किया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए आतिशी ने लिखा, राउज एवेन्यू कोर्ट में इस पुलिसकर्मी द्वारा मनीष जी के साथ चौंकाने वाला दुर्व्यवहार. दिल्ली पुलिस को उन्हें तुरंत सस्पेंड करना चाहिए
दिल्ली पुलिस ने आरोपों पर यह जवाब दिया
वहीं, सीएम केजरीवाल और आप नेताओं के लगाए आरोपों पर अब दिल्ली पुलिस का जवाब आया है. दिल्ली पुलिस ने दुर्व्यवहार के आरोपों को दुष्प्रचार करार दिया है. पुलिस की ओर से जारी बयान में कहा गया, ‘वीडियो में प्रचारित पुलिस की प्रतिक्रिया सुरक्षा की दृष्टि से अनिवार्य थी.’
सिसोदिया ने कोर्ट से मांगी टेबल-कुर्सी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मनीष सिसोदिया ने सुनवाई के दौरान टेबल, कुर्सी और कुछ किताबों की मांग की जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया. दरअसल, आबकारी घोटाला मामले में सिसोदिया की न्यायिक हिरासत आज खत्म होनी थी, जिसके लिए उन्हें आज पेश किया गया.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक