कर्ण मिश्रा,ग्वालियर। सीएम शिवराज सिंह चौहान की पत्नी साधना सिंह ने सराहनीय कार्य किया है. देखने और सुनने में लाचार सहरिया आदिवासी मजदूर युवक की सुध लेते हुए इलाज की जिम्मेदारी उठाई है. SDOP संतोष कुमार पटेल ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट किया था. जिसकी सूचना मिलने पर साधना सिंह ने SDOP और अस्पताल अधीक्षक को फोन कर तत्काल सरकारी अस्पताल में इलाज की व्यवस्था करवाई है. आदिवासी युवक के बूढ़े माता-पिता ने साधना सिंह को धन्यवाद दिया. वही इंदर का आयुष्मान कार्ड भी बना दिया गया. जिससे उसे भविष्य के इलाज में भी कोई परेशानी नहीं आएगी.

दरअसल घांटीगांव SDOP संतोष पटेल एक आरोपी की तलाश में इलाके में निकले हुए थे, तभी आदिवासी इलाके में उन्होंने 30 साल के इंदर सिंह सहरिया आदिवासी को देखा. वह नीम के पेड़ के नीचे बैठा हुआ चिल्ला रहा था कि कोई पानी दे दो. तब गाड़ी रोककर वहां कुछ महिलाओं से पूछा कि क्या ये पागल है ? तब सच्चाई जानकार SDOP संतोष पटेल हैरान रह गए. वहां लोगों ने SDOP को बताया कि 4 महीने पहले तक यह मजदूरी करता था और आज पानी भी नहीं पी पा रहा है.

शिवराज कैबिनेट के फैसले: 12 नए पदों का अनुमोदन समेत कई अहम प्रस्तावों को मिली मंजूरी

बाहर मजदूरी करने गया था, जहां कोई दुर्घटना हुई और मालिक रातोंरात इसे गांव में छोड़ गया. इलाज के लिए पैसे नहीं थे तो माता पिता ने लोकल में दिखाए और प्राइवेट अस्पताल में भी दिखाए, लेकिन इलाज के लिए 2 लाख की बात सामने आने पर वह हार मानकर घर बैठ गए हैं. SDOP ने लाचार इंदर की मदद के लिए एक वीडियो बनाया. जिसे सोशल मीडिया पर डाल दिया. इस वीडियो पर CM शिवराज सिंह चौहान की पत्नी साधना सिंह की नजर गई.

एसडीएम की दबंगई: वीडियो बना रहे युवक को मारने के लिए दौड़े, शासकीय कार्य में बाधा बताकर भिजवाया जेल, देखें VIDEO  

साधना सिंह ने SDOP संतोष पटेल को फोन किया और कहा कि इंदर के इलाज की जिम्मेदारी उनकी है. साधना सिंह ने जयारोग्य अस्पताल के अधीक्षक डॉ आरकेएस धाकड़ को भी फोन कर इंदर के इलाज की व्यवस्था करने निर्देश दिए. इंदर की मदद के लिए साधना सिंह के आगे आने पर SDOP संतोष पटेल इंदर को उसके माता पिता के साथ सरकारी वाहन में ही जयारोग्य अस्पताल के एक हजार विस्तर वाले हॉस्पिटल लेकर आए. जहां अस्पताल अधीक्षक डॉ आरकेएस धाकड़ ने नेत्र रोग विभाग में उसके इलाज के सभी इंतजाम करा दिए. साथ ही उसका आयुष्मान कार्ड भी बनवा दिया.

सिंधिया ने हाथ जोड़कर मांगी माफी, VIDEO: मंच से कहा- मेरा संबंध आपसे व्यक्तिगत है राजनीतिक नहीं, मुझसे गलतियां हुई हो तो माफ करना

आपको बता दें कि साधना सिंह के फोन कर मदद के चलते गाड़ी में बैठते समय इंदर के पिता अतर सिंह ने भावुक होकर मदद कर ने वालों का धन्यवाद दिया. गौरतलब है कि इंदर को अब बेहतर इलाज मिलने लगा है. CM शिवराज की पत्नी साधना सिंह ने खुद इंदर के इलाज की जिम्मेदारी ली है. ऐसे में इंदर के जल्द स्वस्थ्य होने की उम्मीदों को उड़ान मिली है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus