नई दिल्ली. राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिलने के बाद से आम आदमी पार्टी काफी उत्साहित है. ऐसे में पार्टी ने अगले वर्ष होने जा रहे आम चुनाव में दिल्ली की सातों लोकसभा सीट के साथ देश की सभी संसदीय सीट पर अपने प्रत्याशी उतारेगी. यानी, आप पूरी ताकत के साथ लोकसभा चुनाव में उतरेगी.
पंजाब के जालंधर उपचुनाव में पार्टी के उम्मीदवार को जीत मिलने से आप जोश में है. पार्टी के एक राष्ट्रीय नेता ने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले देश के चार राज्यों- हरियाणा, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में भी आप सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी और पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी. उन्होंने बताया कि इन चारों राज्यों
में विधानसभा चुनाव से पहले आप जून – जुलाई से मेगा रोड शो और महारैली निकालेगी. मेगा रोड शो और महारैली का नेतृत्व खुद पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल करेंगे. रोड शो और महारैली से आप अपनी शक्ति का प्रदर्शन करेगी. इस दौरान वह दिल्ली और पंजाब में आप सरकार द्वारा किए जा रहे अच्छे कामों को जनता के सामने रखेगी. वहीं, सरकार को बाधा पहुंचाने और परेशान करने की पोल खोलेगी.