मध्य प्रदेश के तीन अलग-अलग जिलों में तीन लोगों की हत्या (murder) कर दी गई है। शहडोल (Shahdol) जिले में जादू-टोना के संदेह पर नाती ने नानी की हत्या कर दी। दमोह जिले के हटा (Hata) में सोते हुए ससुर की दामाद ने हत्या कर दी। इधर दतिया (Datia) जिले में लापता युवक की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई।
जादू-टोने के संदेह में नानी की हत्या
अजयारविन्द नामदेव, शहडोल। जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र के कुल्हा गांव के डोंगरी टोला निवासी 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला नाती ने लाठी-डंडों से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। दरअसल पति के गुजर जाने और बाल बच्चे नहीं पर उसने अपने भतीजे को गोद ले लिया। बीते रात बुजुर्ग महिला का भतीजा एक शादी कार्यक्रम के गया हुआ था। वह घर पर अकेली थी, इसी बात का फायदा उठाते हुए पड़ोस में रहने वाला दूर का रिश्तेदार 32 वर्षीय नाती बंगरा लाला ने सो रही बुजुर्ग महिला के घर में घुसकर महिला पर लाठी डंडों से हमला कर दिया और तब तक पिटता रहा जब तक उसने दम नहीं तोड़ दिया। जिसके बाद वह मौके से भाग गया।
आरोपी नाती को संदेह था कि बुजुर्ग महिला उसके परिवार पर जादू टोना करती है। जिसके चलते उसके भाई और परिवार के अन्य सदस्य बीमार रहते है। इसी बात के संदेह में वह बुजुर्ग महिला की जान ले ली। मामले की जानकरी लगने पर मौके पर पहुंची जैतपुर पुलिस ने बंगरा लाला के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
मामले जैतपुर थाना प्राभारी भानू सिंह ने बताया कि जादू टोना के संदेह में पड़ोसी ने घर पर अकेली बुजुर्ग महिला की लाठी से हमला कर दिया, जिसे गंभीर अवस्था मे अस्पताल ले जाया गया। जहां डाॅक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
ससूर की हत्या
आकिब खान, हटा। दमोह जिले के हटा में बटियागढ़ थाना अंतर्गत केरबना चौकी स्थित जलना गांव में मंगलवार की रात करीब 12 बजे ससुर की दामाद ने कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार मडियादो थाना क्षेत्र के चौरइया गांव निवासी बुजुर्ग रामदास आदिवासी बेटी के ससुराल जलना आया हुआ था। देर रात दामाद गुड्डू आदिवासी ने ससुर की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही बटियागढ़ थाना पुलिस तत्काल पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। जिसके बाद शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए बटियागढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। आरोपी दामाद के खिलाफ पुलिस मामला दर्ज कर उसकी तलाश में जुट गई है।
MP में टाटा कंपनी पर 50 लाख का जुर्माना: नगर पालिका सीएमओ ने लगाया अर्थदंड, ये है वजह
खेत में मिली युवक की लाश
रवि रायकवार, दतिया। जिले भांडर थाना क्षेत्र में वक्त सनसनी फैल गई, जब एक खेत में युवक का शव मिला। सूचना पर घटलास्थल पर पुलिस पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। बताया गया कि मृतक युवक भांडरे कृषि में हम्माली का काम करता था। जो कि कल से लापता हो गया था। जिसका शव बुधवार को खेत से बरामद किया गया है। मामले में परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। फिलहाल पुलिस अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
MP नर्सिंग घोटाला मामला: रजिस्ट्रेशन काउंसिल के नए आदेश से बढ़ी 46 हजार छात्रों की टेंशन ,अगर ऐसा हुआ तो स्टूडेंट्स का रिजल्ट होगा अमान्य
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक