पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि हेल्पलाइन नंबर पर आई शिकायत पर वह उस मामले की जांच कराएंगे। जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होने कहा कि चाहे मंत्री हो, अफसर हो या कोई भी हो, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पंजाब सीएम भगवंत मान ने ऐलान किया था कि लोग भ्रष्टाचार की शिकायत सीधे उनके कर सकेंगे। अब शहीद दिवस के अवसर पर भगवंत मान ने अपना पर्सनल वॉट्सऐप नंबर 9501 200 200 जारी किया है।
उन्होंने कहा कि इस नंबर पर लोग उन्हें फोटो, ऑडियो, वीडियो भेजकर भ्रष्टाचार की शिकायत कर सकते हैं।
भगवंत मान शहीद भगत सिंह के गांव पहुंचे और भगत सिंह को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने उसके बाद ट्वीट किया, ‘शहीद दिवस के अवसर पर हम एक भ्रष्टाचार विरोधी हेल्पलाइन शुरू कर रहे हैं।
अगर कोई आपसे रिश्वत मांगता है, तो मुझे 9501 200 200 पर एक ऑडियो या वीडियो रिकॉर्डिंग भेजें। उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।’
पंजाब सीएम ने कहा कि भ्रष्टाचार मुक्त पंजाब हमारे वीर शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने कहा कि ‘मैंने आपने वादा किया था कि 23 मार्च को मैं एक नंबर जारी करूंगा, जो एंटी करप्शन हेल्पलाइन नंबर होगा। उन्होंने कहा कि यह नंबर भ्रष्टाचार मुक्त पंजाब की पहल है।’
सबके खिलाफ सख्त कार्रवाई
भगवंत मान ने कहा कि शिकायत पर वह उस मामले की जांच कराएंगे। जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होने कहा कि चाहे मंत्री हो, अफसर हो या कोई भी हो, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
‘एक महीने में पंजाब हो जाएगा भ्रष्टाचार से मुक्त’
मान ने कहा कि उन्हें भ्रष्टाचार मुक्त पंजाब बनाने के लिए 3 करोड़ पंजाबियों का साथ चाहिए। एक महीने में पंजाब भ्रष्टाचार मुक्त कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि वह इस दिशा में दिन-रात काम कर रहे हैं। उन्हें बस पंजाब के लोगों का साथ चाहिए।
- फर्जी तरीके से जमीन नामांतरण का खेल, पूर्व मंत्री ने पटवारियों के कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल, जानिए क्या कहा?
- पंडित धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा में ‘संजू बाबा’: जमीन पर बैठकर ली चाय की चुस्की, कहा- मुझे अपने साथ ऊपर चलने कहेंगे तो…, मंत्री कैलाश और द ग्रेट खली भी हुए शामिल
- लखनऊ विवि और पुलिस ने निकाली पिंक स्कूटी रैली, महिला सुरक्षा का दिया संदेश
- Mahindra Bolero Neo+: बड़ी फैमिली के लिए बजट में एक भरोसेमंद और किफायती SUV, जानें इसकी कीमत और खासियतें
- CM हेल्पलाइन के शिकायत का निपटारा करने में हरदा अव्वल, मुख्य सचिव ने की कलेक्टर की तारीफ