बिंदेश पात्रा,नारायणपुर. 10 नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया है. बताया जा रहा है कि इन नक्सलियों में एक नक्सली के ऊपर 5 लाख रुपए और तीन नक्सलियों पर एक-एक लाख का इनाम था. जो अबूझमाड़ क्षेत्र में सक्रीय थे. इन दसों नक्सिलों ने नारायणपुर एसपी और आईजी के सामने दो भरमार बंदूक के साथ आत्मसमर्पण किया है.
पुलिस ने बताया है कि ये नक्सली 10 सालों से सक्रिय थे और हत्या, लूट, आगजनी जैसी घटनाओं वारदात में शामिल थे. ऐसे में पुलिस के लिए ये बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है. बता दें कि अपनी अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे नक्सली लगातार बौखलाए हुए हैं जो लगातार किसी न किसी घटना को अंजाम देते हैं.
लेकिन इन नक्सलियों के सरेंडर करने से निश्चित ही नक्सलियों के मनसूबे को झटका लगा है. आपको बता दें कि इससे पहले भी बस्तर संभाग के कोंडगांव जिले में एक साथ 59 नक्सलियों ने सरेंडर किया था, वहीं अलग-अलग इलाके में भी नक्सली आत्मसमर्पण कर चुके हैं.