मौसम विभाग के अनुसार अगले पांच दिनों में तापमान दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक और बढ़ सकता है. यानी नौतपा के दौरान भीषण गर्मी रह सकती है. प्रचंड गर्मी वाला नौतपा 25 मई से शुरू हो गया है. यह 2 जून तक रहेगा.
नौतपा इस साल गुरु पुष्य मुहूर्त के साथ आ रहा है. गुरुवार को रोहिणी नक्षत्र में सूर्य 25 मई को सायंकाल 8 बजकर 55 मिनट प्रवेश करेगा. इसके साथ ही यह नौ दिन तय करेगा कि इस बार मानसून की स्थिति क्या होने जा रही है. रोहिणी नक्षत्र के तीन चरण को नौतपा कहा जाता है. अगर इस दौरान गर्मी पड़ती है तो चौमास को सर्वश्रेष्ठ वर्षा युक्त माना जाता है.
रोहिणी नक्षत्र 25 मई से 8 जून तक 14 दिनों में पूरा करेगा. 8 जून को सूर्य का मृगशिर नक्षत्र में प्रवेश करेगा और इसके साथ ही मेघ गर्जना ऋतु प्रकोप हवाओं का चलना इत्यादि बढ़ जाएगा. पंचांग के अनुसार हर साल गीष्म ऋतु के साथ ही नौतपा की शुरुआत भी हो जाती है. नौतपा के 9 दिनों में भीषण और प्रचंड गर्मी पड़ती है. सूर्य देव का जब चंद्रमा के नक्षत्र यानी कि रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश होता है, तब नौतपा की शुरुआत होती है.
नौतपा में वर्षा होने की संभावना कायम
अमूमन गर्मी के सीजन में अप्रैल और मई माह में सर्वाधिक गर्मी पड़ती है. विशेषकर नौतपा में राजधानी में अधिकतम तापमान 43-45 डिग्री सेल्सियस या उससे अधिक तक पहुंच जाता है. हालांकि इस वर्ष मार्च, अप्रैल के बाद मई माह में भी वर्षा होने के कारण इस सीजन में अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक नहीं पहुंच सका है. उधर नौतपा में वर्षा होने की संभावना बनी हुई है.
नौतपा के दिन इन शुभ योग व नक्षत्र का संयोग
ज्योतिष के अनुसार 25 मई 2023 से नौतपा की शुरुआत हो जाएगी और इसी दिन गुरु पुष्य नक्षत्र के साथ ही सर्वार्थ सिद्धि योग भी रहेगा. इन शुभ नक्षत्र और योग के संयोग के साथ सूर्य चंद्रमा के रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करेंगे. सूर्य के रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करते ही नौतपा की शुरुआत हो जाएगी. इस दौरान सूर्य, मंगल, बुध का शनि से समसप्तक योग होने से धरती का तापमान भी बढ़ने लगता है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें