नई दिल्ली. उम्र अभी बहुत कम है, लेकिन खेल में दम है, छोटी सी उम्र में ही अपने खेल के दम पर इस लिटिल स्टार ने अपने प्रदेश का नाम का रोशन कर दिया है। छत्तीसगढ़ के इस लिटिल स्टार ने दिल्ली एनसीआर में अपनी सफलता का परचम लहराया है। और दिखा दिया है कि सफलता के लिए उम्र मायने नहीं रखता।
दिल्ली में किया कमाल
दरअसल रुद्रान अवस्थी नाम के इस चैंपियन खिलाड़ी ने लॉन टेनिस के अंडर-8 मुकाबले में कमाल किया है। जहां पर ऐसा खेल दिखाया है कि दिल्ली में छत्तीसगढ़ का नाम रोशन हो गया। नन्हे स्टार रुद्रान अवस्थी दिल्ली-एनसीआर में हुए फर्स्ट ओपन लॉन टेनिस टूर्नामेंट में चैंपियन बन गए हैं। रूद्रान अवस्थी के पिता नई दिल्ली के छत्तीसगढ़ भवन में ज्वाइंट कमिश्नर के पद पर पदस्थ हैं।
मिल रही बधाइयां
रुद्रान अवस्थी की इस सफलता पर अब उन्हें चारो ओर से बधाई मिल रही है, उनकी इस सफलता पर नई दिल्ली में पदस्थ छत्तीसगढ़ के समस्त अधिकारी कर्मचारियों ने उन्हें बधाई दिया है, और उनके लिए सम्मान समारोह का भी आयोजन किया है।
लॉन टेनिस में है खास इंट्रेस्ट
नोएडा के फादर एंग्नल स्कूल में रुद्रान अवस्थी क्लास-2 के स्टुडेंट हैं। इस लिटिल स्टार का शुरू से ही लॉन टेनिस से खास लगाव है, इसीलिए ज्यादातर समय रुद्रान इस खेल को देते हैं।
इंटरनेशनल कोच से ट्रेनिंग की तैयारी : लिटिल चैंप के इस सफलता के बाद हर कोई उत्साहित है, और उनके इस टैलेंट को देखने के बाद उनके स्कूल ने रुद्रान अवस्थी को इंटरनेशनल कोच से ट्रेनिंग दिलवाने का भी फैसला किया है। अभी हाल ही में इसी साल दिल्ली-एनसीआर के पाथवे इंटर स्कूल में 24 जून को सोलहवें ओपन लॉन टेनिस चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था। जहां रुद्रान अवस्थी ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था।
जिस लगन के साथ ये नन्हा खिलाड़ी लॉन टेनिस के इस खेल में कमाल कर रहा है, और उनका इस खेल के प्रति जिस तरह का लगाव है, उम्मीद है कि आने वाले समय में इंटरनेशनल लेवल पर भारत को एक नया स्टार मिलेगा, और रुद्रान अवस्थी अपने इस खेल के दम पर दुनिया भर में प्रदेश के साथ-साथ देश का नाम भी रोशन करेंगे।