स्पोर्ट्स डेस्क. भारत और आयरलैंड के बीच दो टी-20 मैच की सीरीज खत्म हो गई है, दोनों ही मैच में टीम इंडिया ने कमाल का खेल दिखाया, और आयरलैंड का क्लीन स्वीप कर दिया, सीरीज के आखिरी टी-20 मैच में तो कोहली एंड कंपनी ने इतिहास बना दिया, रनों के लिहाज से इंटरनेशनल टी-20 क्रिकेट में अपनी सबसे बड़ी जीत हासिल की, तो वहीं दुनिया में टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में संयुक्त तौर पर दूसरी सबसे बड़ी जीत रही, दोनों ही मुकाबलों में भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल दिखाया, जिसे जो भी जिम्मेदारी दी गई, उस पर वो खिलाड़ी खरा उतरा, बल्लेबाजों ने बेहतरीन बल्लेबाजी की, तो गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी की, लेकिन अब विराट कोहली की टेंशन बढ़ गई है, कोहली चिंतित हैं, और इस बात का खुलासा उन्होंने खुद किया है कि आखिर वो वजह क्या है जिसको लेकर वो इतने टेंशन में हैं।
टेंशन में कोहली
ये बात तो हैरान करने वाली है ही कि जब टीम बेहतरीन खेल दिखा रही है, तो फिर कप्तान को किस बात की टेंशन, रिकॉर्ड जीत के बाद भी कप्तान क्यों हैं चिंता में, तो इस बात का खुलासा विराट कोहली ने खुद किया है, कोहली ने कहा अब तो मेरा सिरदर्द शुरू हो गया है, इसकी वजह है कि किस खिलाड़ी को टीम में शामिल करूं, और किसे प्लेइंग इलेवन से बाहर करूं, सभी ने शानदार खेल दिखाया है वैसे ये समस्या अच्छी है, इंडियन क्रिकेट का ये अच्छा दौर है, जहां जिस भी खिलाड़ी को मौका मिल रहा है उसे वो भुना रहा है, टीम में सभी खिलाड़ी मेहनत कर रहे हैं, और कोई भी खिलाड़ी अपनी जगह को पक्की मानकर नहीं चल रहा है, सभी खिलाड़ी जिम्मेदारी उठा रहे हैं, जो सबसे अच्छी बात है, हर खिलाड़ी टीम में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए तैयार रहता है। और यही कंपटीशन टीम को मजबूत बना रही है, टीम हर मैच में बेहतर प्रदर्शन करने में कामयाब हो रही है।
मौकों को भुना रहे खिलाड़ी
बात तो सही है जिस भी खिलाड़ी को जहां भी मौका मिल रहा है वो उसे हाथों हाथ भुना रहा है, शिखर धवन और रोहित शर्मा बतौर सलामी बल्लेबाज कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं, सुरेश रैना ने भी आयरलैंड के खिलाफ दूसरे मैच में अर्धशतकीय पारी खेल दी, पहले मैच में लोकेश राहुल को मौका नहीं मिला, लेकिन जब दूसरे मैच में मौका मिला तो उन्होंने ताबड़तोड़ तूफानी अर्धशतकीय पारी खेल दी, जिसके बदौलत लोकेश राहुल मैन ऑफ द मैच बन गए, इतना ही नहीं मिडिल ऑर्डर में हार्दिक पंड्या लगातार कमाल कर रहे है , युवा कुलदीप यादव और युजवेंन्द्र चहल की जोड़ी लगातार कमाल कर रही है, पहले मैच में तेज गेंदबाजी अटैक के लिए जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार को मौका दिया गया, और जब दूसरे मैच में उमेश यादव और सिध्दार्थ कौल को आजमाया गया तो उन्होंने भी दमदार प्रदर्शन किया, ऐसे में कप्तान कोई भी हो उसके सामने ये बड़ी दिक्कत हो जाती है कि वो प्लेइंग इलेवन में किसे शामिल करे, और किसे बाहर, क्योंकि जिस भी खिलाड़ी को मौका मिल रहा है वो अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभा रहा है।