धीरज दुबे/सुशील सलाम. प्रदेश के अलग-अलग जिलों में हुए सड़क हादसे में कुल 3 लोगों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि कोरबा जिले में कार और ट्रेलर में जोरदार टक्कर से 2 और कांकेर जिले में अज्ञात वाहन की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हो गई है.

जानकारी के मुताबिक कोरबा में बिलासपुर रोड में चैतमा बांसटाल के पास ओवरटेक करते समय ट्रेलर और कार में जबरदस्त भिडंत हुई,जिससे मौके पर ही 2 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और मामले की जांच में जुटी . पुलिस ने भैयाथान निवासी राजकुमार मिन्ज़ जो पेशे से पटवारी , और उसका साथी की मरने की बात कही है. साथ ही पुलिस ने मामले में यह भी जानकारी दी है कि पाली थाना क्षेत्र में ड्राइवर ने सरेंडर कर दिया है.

वहीं कांकेर में एक अज्ञात वाहन ने  माकड़ी के पास इमली मोड़ पर बाइक सवार को ठोकर मार दी जिसकी भी मौके पर ही एक 1 युवक की मौत हो गई है. हालांकि इस मामले में अब तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है. और पुलिस मामले की जांच में जुटी है.