स्पोर्ट्स डेस्क- फीफा वर्ल्ड कप के शुरुआत से ही फैंस के दिलो दिमाग में जो एक सवाल उठ रहा था वो था क्या फीफा वर्ल्ड कप में इस बार मेस्सी की टीम अर्जेंटीना, कोई कमाल कर पाएगी, अपने दमदार खेल से कई खिताब जीत चुके मेस्सी क्या अपनी टीम को वर्ल्ड चैंपियन बना पाएंगे, क्या इस बार मेस्सी का वर्ल्ड कप जीतने का सपना साकार हो पाएगा, पिछली बार वर्ल्ड कप में अर्जेंटीना की टीम ने वर्ल्ड कप फाइनल तक का तो सफर तय किया था, लेकिन इस बार अर्जेंटीना की टीम प्री क्वार्टर फाइनल में ही हारकर बाहर हो गई।

वर्ल्ड कप से अर्जेंटीना बाहर

फीफा वर्ल्ड कप के प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में फ्रांस और अर्जेंटीना के बीच मुकाबला खेला गया, इस मैच पर सबकी नजर थी, क्योंकि फ्रांस के सामने अर्जेंटीना की चुनौती थी, जिस टीम से मेस्सी खेल रहे थे, हर किसी के दिमाग में बस एक ही सवाल था क्या मेस्सी की टीम क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई कर पाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका, फ्रांस की टीम ने अर्जेंटीना को 4-3 से करारी शिकस्त दी, मुकाबला  दोनों ही टीमों के बीच रोमांचक था। मैच में पहला गोल फ्रांस ने पेनाल्टी के जरिए किया, मैच के 14वें मिनट में ही फ्रांस ने अर्जेंटीना पर 1-0 से बढ़त हासिल कर ली, लेकिन 41वें मिनट में मारिया की गोल के बदौलत अर्जेंटीना ने हाफ टाइम से पहले 1-1 से मुकाबला बराबरी पर ला दिया-

अब क्या था हाफ टाइम के खत्म होने के बाद दोनों ही टीमों के बीच फिर से जोरदार टक्कर शुरू हो गई। और मैच के 48वें मिनट में ही अर्जेंटीना के मरकैडो ने फिर से एक गोल दाग दिया, और टीम को 2-1 से आगे कर दिया, लेकिन फ्रांस ने इसे बराबर करने में ज्यादा देर नहीं लगाया, और मैच के 57वें मिनट में ही गोल दागकर स्कोर 2-2 से बराबरी पर ला दिया, अब क्या था मैच के 64वें मिनट में एक और गोल दागकर फ्रांस ने 3-1 से बढ़त भी हासिल कर ली, ये गोल एमबाप्पे ने किया, और इसी खिलाड़ी ने एक बार फिर से शानदार खेल दिखाते हुए मैच के 68वें मिनट में एक और गोल दागकर टीम को 4-2 से आगे कर दिया, अर्जेंटीना धीरे-धीरे मैच में बहुत पिछड़ चुका था, हलांकि मैच के एंजुरी टाइम में अर्जेंटीना के एग्युरो ने गोल दागा, लेकिन स्कोर 4-3 ही हो सका, फ्रांस पहले ही मैच में बहुत आगे निकल चुका था, और मैच का समय खत्म हो गया, फ्रांस ने 4-3 से मुकाबला जीत लिया, इस जीत के साथ ही अर्जेंटीना और मेस्सी का वर्ल्ड कप जीतने का सपना चकनाचूर हो गया, और फ्रांस क्वार्टर फाइनल में पहुंच गया। जबकि अर्जेंटीना इस हार के साथ ही टूर्नामेंट से बाहर हो गया।

वर्ल्ड कप में पहली बार

फीफा वर्ल्ड कप 1998 की चैंपियन टीम फ्रांस ने वर्ल्ड कप में पहली बार अर्जेंटीना को हराया है। अर्जेंटीना के खिलाफ फ्रांस की ये पहली जीत है।

पिछले वर्ल्ड कप की फाइनलिस्ट टीम बाहर

अर्जेंटीना के इस हार के साथ ही पिछले वर्ल्ड कप की दोनों फाइनल में पहुंचने वाली टीम बाहर हो चुकी हैं, पिछली वर्ल्ड कप चैंपियन टीम जर्मनी पहले ही बाहर हो चुकी है, तो वहीं पिछले वर्ल्ड कप की उपविजेता टीम अर्जेंटीना भी प्री क्वार्टर फाइनल राउंड से बाहर हो गई।