शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (INDORE) में दो दिन पहले आरएसएस और बजरंग दल के खिलाफ विवादित पर्चे बांटने के मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। रावजी बाजार पुलिस ने यह गिरफ्तारी की है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इसकी जानकारी दी।
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि इंदौर में विवादित पर्चे बांटे गए थे। जिसमें संघ और बजरंग दल का उल्लेख किया गया था। इस मामले में इंदौर की रावजी बाजार पुलिस ने 5 लोगों को धारा 153 ए के तहत गिरफ्तार किया है। इनके द्वारा भ्रांति फैलाने का प्रयास किया गया था।
ये है पूरा मामला
इंदौर में रावजी बाजार थाना क्षेत्र में मस्जिद के पास विवादित पर्चे बांटे गए थे। इसमें बजरंग दल और आरएसएस पर लड़कियों के धर्म बदलवाने का आरोप लगाया गया था। ‘भगवा लव ट्रैप’ के जिक्र वाले इस पर्चे को लेकर एक महिला ने अज्ञात 8 से 10 मुस्लिम युवकों की शिकायत पुलिस से की है। महिला ने आरोप लगाया था कि आरएसएस और बजरंग दल को बदनाम करने लिए पर्चे बांटे गए हैं।
पर्चे में लिखा था कि मेरी बहना.. तेरे ईमान की कीमत 7 जमीन और 7 आसमानों से ज्यादा है। तेरी इज्जत सारी दुनिया के मुसलमानों की जान से ज्यादा कीमती है। तू अपने वालिद का फक्र है, तू अपने भाई का गुरूर है, तू अपने खानदान की इज्जत है, तू कोई मामूली नहीं है बहन, बल्कि तू इस्लाम की शहजादी है। आगे लिखा था कि काफिर (आरएसएस व बजरंग दल) हर साल 10 लाख मुस्लिम लड़कियों को मुर्तद (काफिर) बनाकर उनकी इज्जत को तार-तार करना चाहता है। अमरावती शहर की 800 से ज्यादा मुस्लिम लड़कियां काफिर हो चुकी हैं। सोशल मीडिया (फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि) के जरिए, स्कूल और कॉलेज में आपको दोस्ती के बहाने फंसाया जाता है। बहन तू अपना शिकार ना बनना। तू भगवा लव ट्रैप में न फंसना। थोड़े दिनों की झूठी खुशी, तोहफे और पैसे के लालच में आकर अपनी दुनिया और आखिरत को खराब ना कर। अगर तुझसे कोई गलती हो गई हो तो वापस आ जा, तेरा भाई तेरी मदद के लिए तैयार है। अल्लाह तेरे ईमान, इज्जत और आबरु की हिफाजत करें, आमीन।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक