अजय शर्मा, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में बाघों के मूवमेंट के चलते आज से वाल्मीकि नगर वन मार्ग बंद हो जायेगा। वन विभाग के बड़े अधिकारी और अमला दौरे पर पहुंचे हैं। वन विभाग के अधिकारियों और जिला प्रशासन के बीच हुई बैठक में फैसला लिया गया कि आज शाम से फेंसिंग ही हो जाएगी। दुनिया की इकलौती राजधानी भोपाल है, जहां 22 टाइगरों का मूवमेंट है।
वन विभाग के डीएफओ आलोक पाठक ने बताया कि दुनिया की इकलौती राजधानी भोपाल है जहां बाघ इतनी बड़ी संख्या में आम लोगों के साथ रह रहे हैं। भोपाल नगर निगम सीमा और उसके पास तकरीबन 22 टाइगरों का मूवमेंट है। यह वह बाघ है जो इंसान को देखकर मूवमेंट करते हैं, जब इंसान मूवमेंट करते हैं तो यह बाघ मूवमेंट नहीं करते हैं।
भोपाल के लोगों को चाहिए कि वह अपने शहरी बाघों की हिफाजत करें उसके रूट में अड़चन पैदा ना करें। कल होने वाली एनटीसीए की बैठक में भी देशभर के बाघ विशेषज्ञ भोपाल की इस विशेषता को जानेंगे। आम लोगों का रात को केरवा कलियासोत इलाके में आवागमन प्रतिबंधित कर दिया जायेगा।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक