राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बुरहानपुर में कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) द्वारा अल्पसंख्यक नेता को मंच से उतार ने पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने तंज कसा है। सिंधिया ने कहा कि राजासाहेब अहंकार त्यागें और लोगों को अपनाना और सम्मान देना सीखें।

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में घोटाला: 1850 जोड़ों को उपहार के रूप में थमाई दी नकली टीवी, ‘मंत्री जी’ की आंखें भी खा गई धोखा

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट करते हुए लिखा- अपनी पार्टी के ही नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ षडयंत्रकारी तरीके से पेश आने व दुर्व्यवहार करने की दिग्विजय सिंह की पुरानी आदत रही है। उन्हें लगता है सभी उनके इशारे पर रिमोट की तरह काम करेंगे। राजासाहेब दिग्विजय जी, अहंकार त्यागें, लोगों को अपनाना और सम्मान देना सीखें।

दिग्विजय सिंह ने अल्पसंख्यक नेता को मंच से उतारा: फटकार लगाते हुए बैठक से दिखाया बाहर का रास्ता, नोकझोंक का VIDEO VIRAL

दरअसल पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह बुरहानपुर में कांग्रेस जिला कमेटी सहित सेक्टर और मंडलम के पदाधिकारियों की बैठक ले रहे थे। इसी दौरान हंगामा हो गया। ग्रामीण अल्पसंख्यक अध्यक्ष मोहम्मद अबरार ने सामने मंच पर बैठने की अपेक्षा की, लेकिन दिग्विजय सिंह ने उनको नीचे बैठने को कहा। इस दौरान दोनों के बीच नोकझोंक हो गई। इसके बाद दिग्विजय सिंह ने अल्पसंख्यक नेता को बैठक से ही बाहर निकाल दिया था। जिसका वीडियो भी सामने आया था।

सिंधिया के खिलाफ बयानबाजी का मामला: सांसद केपी यादव को पार्टी ने किया तलब, राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री ने बंद कमरे में की चर्चा

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus