हेमंत शर्मा,रायपुर. शिक्षाकर्मियों के संविलियन के बाद अब कोटवार भी उग्र हो गए हैं. इसी क्रम में रविवार को राजधानी में वेतन वृध्दि,शासकीय कर्मचारी घोषित करने जैसे 7 मांगों को लेकर प्रदेश भर के कोटवारों ने प्रदर्शन किया. कोटवार संघ ने साफ चेतावनी दी है कि यदि उनके मांगें पूरी नहीं होंती हैं तो चुनाव  का बहिष्कार करेंगे.

संघ ने कहा है कि यदि हमारी मांगें पूरी नहीं होती है हम सरकार के खिलाफ प्रचार करेंगे. उन्होंने आगे कहा है कि जो पार्टी हमारा सर्मथन करेगी हम उसे ही वोट देंगे. बता दें कि प्रदेशभर में कोटवारों की कुल संख्या 16 हजार है. संघ ने यह भी कहा है कि क्रमबध्द आंदोलन के तहत 2 जुलाई को विधानसभा का घेराव किया जायेगा.

 

 

 

.