दिलीप साहू,बेमेतरा. एक तरफ प्रदेश के सहकारिता, संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री दयाल दास बघेल अपना जन्मदिन बना रहे हैं. तो दूसरी तरफ उनके ही क्षेत्र के एक युवक ने उनके खिलाफ मोर्चा खेल दिया है. बताया जा रहा है की यहां अपनी 5 सूत्रीय मांगों को लेकर नवागढ़ नगर पंचायत के सामने शिवशांतम सिंह ठाकुर अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल पर बैठ गया है.
युवक ने नवागढ़ नगर पंचायत की दुकान का आबंटन हो जो पिछले 9 वर्षों से रुका हुआ है, बस स्टेण्ड का समतलीकरण और सौन्दरीकरण हो, क्षेत्र में कम से कम 20 हजार लोगों के रोजगार के लिए एक सुगर फैक्ट्री का उद्दोग सहित अन्य क्षेत्रीय समस्याओं के निराकरण की मांग की है. शिवशांतम ने कहा है कि क्षेत्र की विधायक और प्रदेश के मंत्री उनकी मांगों को सुने और इन मांगों का निराकरण करें. उन्होंंने आगे कहा है कि यदि मेरी मांगे नहीं मानी जाती हैं तो ये भूख हड़ताल जारी रहेगा और तब तक मैं यही बेठा रहूंगा.
शिवशांतम ने एसडीएम के नाम पत्र लिखते हुए कहा है कि मेरी मांगे जनता के लिए हैं, जो क्षेत्र के विधायक और जिला महामंत्री विकास धर दीवान के खिलाफ है. इसलिए मेरे परिवार को सुरक्षा मुहैया कराई जाएं. आपको बता दें कि प्रदेश के सहकारिता मंत्री आज अपना जन्मदिवस मना रहे हैं. ऐसे में उनकी सर्मथकोंं में भी खुशी है. लेकिन चुनावी वर्ष में क्षेत्र के ही एक युवक का इस प्रकार धरने पर बैठना मंत्री के लिए अच्छे संकेत नहीं है.
9285350020-
विकास धऱ दीवान,