राकेश कन्नौजिया. बलरामपुर. नाबालिग युवती से अश्लील हरकत करने वाला डिप्टी रेंजर ओमप्रकाश तिवारी को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस अफसर की शर्मनाक करतूत जानकर आपको भी गुस्सा आ सकता है. प्राथमिक जानकारी के अनुसार बीती रात नाबालिग युवती के परिजनों ने चलगली थाने में एफआईआर दर्ज करवाया कि वन विभाग के डिप्टी रेंजर ओमप्रकाश तिवारी वन विभाग के विश्राम गृह में नाबालिग से सोते समय छेड़छाड़ करता था.
वन विभाग का यह अफसर अपने रूम में ना सोकर बरामदे में मजदूरों के साथ सोता था. मकसद इतना ही था कि इस अफसर की एक बाल श्रमिक नाबालिग युवती पर इनकी बुरी नजर थी. अफसर मजदूरों से भलमनसाहतें की बात कर अचानक उनका हितैषी बन बैठा. बरामदे में ही मजदूरों के साथ सोने लगा.
इस अफसर के मन को तो वासना का कीड़ा लगातार काट रहा था. अन्य मजदूरों के गहरी नींद में सोने के बाद ये डिप्टी रेंजर नाबालिग से अश्लील हरकत करना शुरू कर देता था. बताया जा रहा है कि ये मजदूर विश्राम गृह के बरामदे में अनुमति लेकर ठहरे हुए थे.
चलगली थाना पुलिस बल ने इस वहशी अफसर के खिलाफ पाक्सो एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है. आरोपी अफसर के खिलाफ धारा 354, 342, 323, 506 कायम कर पुलिस इस संवेदनशील मामले की विस्तृत तस्दीक में जुट चुकी है.