रायपुर. एक बार फिर रसोई गैस सिलेंडर की दर में की गई वृद्धि के विरोध में कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. महिला कांग्रेस ने गैस सिलेंडर के दामों में इजाफा किए जाने के विरोध में रायपुर में जमकर प्रदर्शन किया.

महिला कांग्रेस की सैकड़ों कार्यकर्ता आज गैस के दामों में की गई वृद्धि के विरोध पर सड़क पर उतर आई. उन्होंने सड़क पर चूल्हा रखा और फिर लकड़ी जलाकर खाना बनाना शुरू कर दिया. लेकिन मौके पर उपस्थित पुलिस ने उन्हें ऐसा करने से रोकने की कोशिश की. जिसके बाद पुलिस और महिला कांग्रेस के बीच जमकर झूमाझापटी की गई है.

बता दें कि एक बार फिर केंद्र की मोदी सरकार ने रसोई गैस सिलेंडरों के दाम बढ़ा दिए हैं. जिसके बाद अब सब्सिडी वाला रसोई गैस सिलेंडर 2.71 रुपये महंगा हो गया है, जबकि बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर के दाम 55.50 रुपये बढ़ गए हैं.