Rajasthan News: उदयपुर जिले को जल्द ही वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिल सकती है। इस ट्रेन के मिलने से जिले के पर्यटन को और बढ़ावा मिलेगा। मिली जानकारी के अनुसार दिसंबर में उदयपुर से जयपुर के बीच उदयपुर जयपुर सिटी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जा सकती है। बता दें कि इसे लेकर रेलवे ने तैयारियां भी शुरू कर दी है।
प्रस्तावित शेड्यूल के अनुसार एक दिसंबर से वंदे भारत एक्सप्रेस उदयपुर से प्रतिदिन सुबह 5.55 बजे रवाना हो कर सुबह 6.27 बजे माली, 7.22 बजे चंदेरिया, 8.55 बजे बूंदी, 9.23 बजे कोटा 10.25 बजे सवाई माधोपुर, 11.13 बजे निवाई से होते हुए दोपहर के 12.10 बजे दुर्गापुरा (जयपुर) पहुंचेगी। वापसी में इसी तरह दुर्गापुरा (जयपुर) से दोपहर के 3.45 बजे रवाना होकर यह शाम 4.23 बजे निवाई, 5.05 बजे सवाई माधोपुर 6.10 बजे कोटा, 6.43 बजेबूंदी, 8.20 बजे चंदेरिया, 9.15 बजे मावली और रात के 10 बजे उदयपुर पहुंचेगी।
बता दें कि इस वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के लिए उदयपुर से जयपुर के बीच अपेक्षाकृत लंबा रूट लिया गया है। ये ट्रेन प्रदेश के तीन बड़े शहरों के बीच कनेक्टिविटी मुहैया कराएगी। सवाई माधोपुर, जयपुर और उदयपुर जैसे टूरिस्ट शहरों को यह आपस में जोड़ रही है। आने वाले समय में इसका लाभ आम लोगों के साथ पर्यटकों को भी होगा।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- अडानी ग्रुप के शेयर्स की जोरदार वापसी, इस एक खबर से भरी लंबी उड़ान, जानिए कौन सा स्टॉक सबसे ज्यादा उछला…
- IPL 2025 में 1 गेंद के लिए Arshdeep Singh को मिलेंगे इतने लाख, पंजाब ने लुटाए 18 करोड़…
- गौवंश संवर्धन के लिए अनूठा कदमः पशुपालन मंत्री बोले- अच्छी नस्ल की गायों के लिए सरकार बछिया करेगी नीलाम
- भिलाई में पशु क्रूरता के मामले में कार्रवाई : डॉग पर कार चढ़ाने वाला आरोपी बैंक मैनेजर गिरफ्तार, XUV कार जब्त
- झारखंड में श्रद्धा वालकर जैसी घटना, जंगल में रेप फिर प्रेमिका को 50 टुकड़ों में बोटी-बोटी काट जानवरों को परोसा