Rajasthan News: उदयपुर जिले को जल्द ही वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिल सकती है। इस ट्रेन के मिलने से जिले के पर्यटन को और बढ़ावा मिलेगा। मिली जानकारी के अनुसार दिसंबर में उदयपुर से जयपुर के बीच उदयपुर जयपुर सिटी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जा सकती है। बता दें कि इसे लेकर रेलवे ने तैयारियां भी शुरू कर दी है।

प्रस्तावित शेड्यूल के अनुसार एक दिसंबर से वंदे भारत एक्सप्रेस उदयपुर से प्रतिदिन सुबह 5.55 बजे रवाना हो कर सुबह 6.27 बजे माली, 7.22 बजे चंदेरिया, 8.55 बजे बूंदी, 9.23 बजे कोटा 10.25 बजे सवाई माधोपुर, 11.13 बजे निवाई से होते हुए दोपहर के 12.10 बजे दुर्गापुरा (जयपुर) पहुंचेगी। वापसी में इसी तरह दुर्गापुरा (जयपुर) से दोपहर के 3.45 बजे रवाना होकर यह शाम 4.23 बजे निवाई, 5.05 बजे सवाई माधोपुर 6.10 बजे कोटा, 6.43 बजेबूंदी, 8.20 बजे चंदेरिया, 9.15 बजे मावली और रात के 10 बजे उदयपुर पहुंचेगी।
बता दें कि इस वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के लिए उदयपुर से जयपुर के बीच अपेक्षाकृत लंबा रूट लिया गया है। ये ट्रेन प्रदेश के तीन बड़े शहरों के बीच कनेक्टिविटी मुहैया कराएगी। सवाई माधोपुर, जयपुर और उदयपुर जैसे टूरिस्ट शहरों को यह आपस में जोड़ रही है। आने वाले समय में इसका लाभ आम लोगों के साथ पर्यटकों को भी होगा।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- नृत्य श्रीधारा अवॉर्ड फेस्टिवल: सालभर ट्रेनिंग करवाकर स्टेज परफॉर्म की जल्दबाजी न करें पैरेंट्स- पद्मश्री जयरामा राव
- प्रियंका गांधी महाकौशल से विधानसभा चुनाव का करेंगी शंखनाद: 12 जून को हो रहा आगमन, कार्यकर्ता खासे उत्साहित
- Sehore Borewell Rescue: संकट में प्राण, बोरवेल में फंसी नन्ही जान, 300 फीट गहरे बोरवेल में गिरी ढाई साल की सृष्टि, रेस्क्यू जारी, जानें क्या है अपडेट
- मौत की टक्करः ट्रेक्टर ने बाइक सवार को मारी ठोकर, युवक ने तोड़ा दम, चालक गिरफ्तार…
- MP News: दंपत्ति पर जानलेवा हमला, पुलिस बदमाशों पर नहीं कर रही कार्रवाई, पीड़ित ने एसपी से की शिकायत