अजयारविन्द नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के जयसिंह नगर थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब वॉर्ड क्रमांक 13 की रहने वाली एक ही परिवार की तीन लड़कियां लापता हो गई। लापता लड़कियों में एक बालिग व नाबालिग शामिल है। लड़कियों कें लापता होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। वहीं परिजनों ने मामले की शिकायत जयसिहनगर पुलिस से की है। पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर लापता लड़कियों की तलाश में जुट गई है।     

नागालैंड की महिला से भोपाल में दुष्कर्म: प्रेम जाल में फंसाया, फिर भगाकर राजधानी ले आया, धर्मांतरण का भी बनाया दबाव, मां-बेटे गिरफ्तार

लड़कियों के परिजनों द्वारा थाना आकर मौखिक रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया गया कि दिनांक 26 मई को दोपहर करीब डेढ़ बजे  घर की तीन लडकियां जिनकी उम्र क्रमशः 18 वर्ष 9 माह, 16 वर्ष 9 माह तथा 14 वर्ष 7 माह हैं,  जिसमे से एक बालिग अपने  पति से यह बोलकर दो अन्य नाबालिगो के साथ दोपहर मे  घर से निकली थी कि हम तीनो लोग में अपनी फ्रेन्ड के घर ब्लाक टोला जयसिंहनगर से  मिलने जा रहे हैं। जो देर शाम तक घर वापस नहीं लौटी। 

रिश्तों का कत्ल: पति ने धारदार हथियार से पत्नी का रेता गला, दर्दनाक मौत, जांच में जुटी पुलिस

जिसके बाद परिजनों ने  ब्लाक टोला समेत कस्बा बस स्टैण्ड में तीनों का पता तलाश किया, लेकिन उनका कहीं पता नहीं चला। जिसके बाद परिजनों को ऐसी आशंका हैं कि उन्हें कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर भगाकर ले गया है। परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध धारा 363 भादवि का मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus