शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में नागालैंड की महिला के साथ दुष्कर्म की वारदात हुई है. खिलौने बेचने नागालैंड गए युवक ने महिला को प्रेम जाल में फंसाया और बहला-फुसलाकर भोपाल ले आया. जहां दुष्कर्म के बाद धर्म परिवर्तन करने प्रेमी पर दबाव बनाने का आरोप लगा है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने धर्म स्वतंत्रता अधिनियम और दुष्कर्म के तहत मामला दर्ज कर लिया है. कोहेफिजा पुलिस ने आरोपी कृष्णपाल और मां सावित्री के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.

दरअसल कोहेफिजा थाना पुलिस के मुताबिक मूलत: नागालैंड की रहने वाली 30 वर्षीय युवती ने शिकायत दर्ज कराई है कि वह सिलाई का काम करती थी. वर्ष 2021 में फेसबुक के माध्यम से उसका परिचय गंजबासौदा जिला विदिशा निवासी कृष्णपाल उर्फ राकेश कोरी से हुआ था. आपस में बातचीत शुरू होने के बाद उनके बीच प्रेम-प्रसंग हो गया. इसी बीच कृष्णपाल ने युवती को शादी करने का प्रस्ताव दिया, तो युवती ने सहमति जता दी.

SP साहब, आपके अधिकारी ही सुरक्षित नहीं: MP में SDO के मकान से 50 हजार नगदी सहित लाखों के जेवरात चोरी

इसके बाद मार्च 2023 में कृष्णपाल उसे शादी करने का झांसा देकर नागालैंड से भोपाल ले आया. यहां पर दोनों लालघाटी स्थित बरेला गांव में किराए का मकान लेकर रहने लगे. उनके साथ में कृष्णपाल की मां सावित्री भी रहने लगी थी. इस दौरान शादी करने का भरोसा देते हुए कृष्णपाल उसके साथ दुष्कर्म करने लगा. कृष्णपाल ने अदालत में शादी करने का बहाना बनाकर युवती के जेवरात और घर से साथ लाए रुपये भी हड़प लिए. उससे कुछ दस्तावेजों पर हस्ताक्षर भी करा लिए. कृष्णपाल ने उससे युवती से बोला था कि सरकार अंतरजातीय विवाह करने पर दो लाख रुपये भी देती है. योजना का फायदा उठाने के बाद भी तुम मुस्लिम धर्म ही अपनाए रहना.

चंबल के कुलदीप ने साउथ अफ्रीका में फहराया तिरंगा: वेटलिफ्टिंग में जीता सिल्वर मेडल, CM शिवराज ने दी बधाई

युवती ने पुलिस को बताया कि साथ रहने के कुछ समय बाद ही कृष्णपाल ने उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. मां सावित्री भी बेटे का साथ देती थी. सावित्री ने एक बार गर्म तेल डालकर उसे जलाने का भी प्रयास किया था. कृष्णपाल और उसकी मां उसे मुस्लिम धर्म छोड़कर हिन्दू धर्म अपनाने के लिए प्रताड़ित करने लगे. परेशान होने पर उसने अपनी एक सहेली के माध्यम से अपने माता-पिता से संपर्क किया, लेकिन उन्होंने दूसरे धर्म के युवक से शादी करने पर रिश्ता खत्म होने की बात कहकर मदद करने से मना कर दिया.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus