रायपुर. इंटरनेशनल कराते खिलाडी स्वर्गीय अब्दुल सईद खान की स्मृति में आज नन्हे कराते मास्टरों ने पौधरोपण किया. यह कार्यक्रम राजधानी के गुढ़ियारी क्षेत्र के भारत माता चौक से गोंदवारा केनाल सड़क मार्ग के किनारे तक किया गया. इस दौरान नन्हे कराते मास्टरों ने करंज के पौधे लगाकर इनकी हिफाजत करने का संकल्प लिया, ताकि ये पौधे विशाल पेड़ का रूप ले सकें.
बता दें कि प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह ने हरियर छत्तीसगढ़ के तहत 7 करोड़ पौधे लगाने का निर्देश देने के साथ ही नागरिकों से भी हरियाली के लिए आव्हान किया है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए संजय ठाकुर समेत अन्य कराते मास्टरों ने पौधारोपण किया. इस दौरान सईद खान के सुपुत्र मोहसिन खान ने बताया कि पौधरोपण का ये कार्यक्रम मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह के पर्यावरण संरक्षण के प्रति गहरी चिंता से प्रेरित होकर लिया गया है.
आपको बता दें कि इंटरनेशनल कराते खिलाड़ी स्वर्गीय अब्दुल सईद खान ब्लैक बेल्ट रह चुके हैं और खान का निधन इसी वर्ष 5 फरवरी को हो गया था. ज्ञात हो कि अब्दुल सईद खान अविभाजित मध्यप्रदेश में कराते कला एवं खेल के संस्थापक दीपक ठाकुर के प्रथम शिष्य थे, और उन्हें अविभाजित मध्यप्रदेश के कराते खेल में पहला इंटरनेशनल खिलाड़ी होने का गौरव हासिल है.