रायगढ़. सम्मान पाकर मेधावी बच्चे खूब चहक रहे थे. प्रतिभा को सम्मान के लिए मंच मिल जाये इससे बड़ी बात क्या होगी. इसी सोच को लेकर स्वराज एक्सप्रेस न्यूज़ चैनल और लल्लूराम डॉट कॉम न्यूज़ वेब पोर्टल ने मेधावी बच्चों के सम्मान का बीड़ा उठाया. मेधावी रत्न सम्मान समारोह में रायगढ़ जिला के एसपी दीपक कुमार झा ने सक्सेस मंत्र दिया. पुलिस कप्तान झा ने बच्चों की भुरी-भुरी प्रशंसा की. साथ ही इस कार्यक्रम के लिए आयोजनकर्ताओं को बधाई भी दिए.

एसपी दीपक कुमार झा ने कहा कि विद्यार्थी पहले अपना लक्ष्य निर्धारित करें फिर पूरी शिद्दत के साथ मेहनत करें. परिणाम हमेशा बेहतर होगा. दीपक कुमार झा ने सभी बच्चों को जमकर मोटिवेट किया. कार्यक्रम में पुलिस कप्तान ने कप्तानी पारी निभाई कहें तो गलत नहीं होगा. वे कार्यक्रम में बच्चों से बड़े ही सहजता से मिले. मेधावी बच्चों को प्रेरणा देने कार्यक्रम में दो घंटे तक साथ रहे.

बता दें कि रायगढ़ के होटल ट्रिनीटी में 30 जून को स्वराज एक्सप्रेस और लल्लूराम डॉट काम का पहला मेधावी रत्न सम्मान समारोह हुआ ,रायगढ़ जिले में मीडिया के द्वारा ये पहला ऐसा सम्मान समारोह है जिसमे 10 वी और 12 वी के मैरिट में आये छात्र छात्राओं का सम्मान किया गया इसके साथ ही 10 ऐसे प्रतिभा जिन्होंने अलग अलग क्षेत्रो में अपनी पहचान बनाई हो, मेघावी छात्र छात्राओं को ट्राफी,सर्टिफिकेट और गिफ्ट सम्मानित किया गया. जिसमे छत्तीसगढ़ टॉप टेन की लिस्ट में जिले का नाम रौशन किया है जिले के सरस्वती शिशु मन्दिर स्कूल से अंकित उपाध्याय जिन्होंने 12 वी में 96.80 प्रतिशत अंक हासिल कर मेधवीरत्न सम्मान पाया है. वही जिले के होनहार छात्र जिले का नाम रौशन करते हुए ओ पी जिंदल स्कूल के अभिषेक अग्रवाल ने 10वी में 98.17प्रतिशत अंक से मेधावी रत्न से सम्मानित हुए है। इस सम्मान समारोह की शुरुआत रायगढ़ से होकर विभिन्न जिलों में भी होगी।

मेधावी रत्न सम्मान समारोह के कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती माता की पूजा व दीप प्रज्वलन और राष्ट्रीयगान से की गई,इसके बाद विशिष्ट अतिथियों को मंचस्त करके बुके से उनका स्वागत किया गया,और संस्कार पब्लिक स्कूल के छात्राओं ने स्वागत गीत की बेहतरीन प्रस्तुति दी। विशिष्ट अतिथि के तौर पर सीवी रमन यूनिवर्सिटी से शैलेष पांडे,द्रौपती फाउंडेशन समाज सेवी सुनिलराम दास, अपर कलेक्टर एस एन अहिरवार, पुलीस अधीक्षक दीपक कुमार झा ,जिला शिक्षा अधिकारी आरपी आदित्य उपस्थित थे। कार्यकर्म की अध्यक्षता कर रहे थे स्वराजएक्सप्रेस और लल्लूराम डॉट कॉम के चेयरमैन नमित जैन. इस कार्यक्रम में अतिथि के तौर दिल्ली पब्लिक स्कूल चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल,देवकी रामधारी फाउंडेशन से दीपक डोरा,संस्कार पब्लिक स्कूल डारेक्टर रामचन्द्र शर्मा,टिल्लू मेमोरियल से पुरुषोत्तम अग्रवाल,एन आर इस्पात एमडी संजय अग्रवाल मोना मार्डन स्कूल डारेक्टर रितेश केसरवानी, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से एजीएम जगन्नाथ साहू ,अनूप रोड केरियर से अनूप बंसल, दा बाजार डायरेक्टर ओम प्रकाश मोदी, गंगाराम सेवक ज्वाला प्रसाद से सौरभ गुप्ता, जिंदल पवार लिमिटेड से युनिट हैड गौतम चंद्र, राजेश राउत, होटल ट्रिनिटी ग्रान्ड एम डी पवन गुप्ता, केलोप्रवाह से हेमंत थवाईत,हर्ष चैनल चैयरमेन सुशील मित्तल शामिल थे।

इस कर्यक्रम में उपस्थित विशिष्ट अतिथियों ने सभी छात्र छात्रों को उनको भविष्य उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कई मार्गदर्शन भी दिए कि वे कैसे आगे की पढ़ाई करे कैसे आगे बढ़े। विशिष्ट अतिथि डॉ शैलेष पांडे के द्वारा मोटवेशन स्पीच दिया गया जिन्होंने सोसल मीडिया और मोबाइल से दूर रहने की सलाह बच्चो को दी इसके साथ ही अभिभावकों और स्कूली बच्चों से सवाल जवाब का दौरा भी चला जिसमे बच्चो और अभिभावकों ने बड़े उत्साह से सवाल जवाब किये जिसका शैलेष जी ने बड़ी सहजता से जवाब दिए,वही बच्चो की मार्गदर्शन से सकरात्मक सोच मिली आगे बढ़ने के लिए। वही अपने स्वराजएक्सप्रेस और लालूराम डॉट कॉम के चेयरमेन नामित जैन ने मेधावी छात्र छात्रओं को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य कीशुभकामनाएं दी और ये भी कहा कि जो मेधवीरत्न सम्मान समारोह के लिए 90 प्रतिशत बच्चो के फार्म लिए गए थे जिसमे 200 से ऊपर फार्म जमा किये गए थे,जिसमे 50 बच्चो का ही मेरिट के आधार पर सेलेक्शन कर सम्मान किया है और जिन बच्चों का सम्मान नही हुआ है उन छात्र छात्राओ को सर्टिफिकेट दिया जाएगा,ताकि बच्चे निराश न हो।

वही इस कार्यक्रम में हुए बच्चो और उनके अभिभावकों ने इस कार्यक्रम की काफी सराहना की और भविष्य में चैनल ऐसा और कार्यकम करे इसकी उम्मीद भी जताई।इस कार्यक्रम के प्रयोजक थे सीवी रमन यूनिवर्सिटी बिलासपुर द्रौपती फाउंडेशन।इसके अलावा विशेष सहयोग इस कार्यक्रम के लिए देवकी रामधारी फाउंडेशन, दिल्ली पब्लिक स्कूल,लाइट हाउस एकेडमी,स्टेटबैंक ऑफ इंडिया, जिंदल पॉवर लिमिटेड, टिल्लू मेमोरियल, मोना मॉर्डन स्कूल,एन आर इस्पात,संस्कार पब्लिक स्कूल,अनूप रोड केरियर,गंगाराम सेवक ज्वाला प्रसाद का था।इस आयोजन में होटल ट्रिनीटी ग्रांड, गिफ्ट पार्टनर द बाजार और मीडिया से हर्ष चैनल,प्रिंट मीडिया से केलोप्रवाह, क्रांतिकारी संकेत और फोटोग्राफी के लिए कमल शर्मा महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उन सभी आयोजको और सहयोगियो का स्वराजएक्सप्रेस और लल्लूराम डॉट कॉम की पुरी टीम विशेष आभार व्यक्त करते है जिन्होंने पूरे कार्यक्रम को करने में अपना विशेष योगदान दिया है।