रवि गोयल,जांजगीर-चाम्पा. कहा जाता है कि किसी बेटे के लिए उसके मां-बाप भगवान की तरह होते हैं. लेकिन कलयुगी बेटे ने इन सभी बातों को झुठला दिया है और रिश्तोंं को शर्मसार कर देने वाली घटना को अंजाम दिया है. दरअसल ये रिश्ते को कत्ल कर देने वाल मामला है. सक्ती थाना क्षेत्र के ग्राम डडाई का . जहां कलयुगी बेटे ने अपने ही मां-बांप को डंडे से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया है.
जानकारी के मुताबिक आरोपी अपने मां से 200 रुपए मांग रहा था,लेकिन मां ने उसे पैसा देने से इंकार कर दिया.जिससे खफा बेटे ने रिश्तों का शर्मसार करते हुए अपने मां-बांप को मौत के हवाले कर दिया. जिसके बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी गई और पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया.
पलिस ने आरोपी युवक का नाम भोलाराम चौहान और मृतक मां-बांप का नाम सुनउ राम चौहान और झामिन बाई. बहरहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी है.