रायपुर. राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस में बैठकों का दौर लगातार जारी है. इसी कड़ी में रविवार को कांग्रेस विधायक दल की बैठक एक निजी होटल में संपन्न हुई है. जिसमें आगामी चुनाव को लेकर चर्चा की गई है. इसके अलावा विधायक दल की बैठक में ये फैसला लिया गया है कि मानसून सत्र के पहले ही दिन कांग्रेस फिर से एक बार सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएगी.
बैठक में लिए गए फैसले की जानकारी देते हुए उपनेता प्रतिपक्ष कवासी लखमा ने बताया कि बैठक में यह फैसला किया गया की पार्टी 2 जुलाई से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र में सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएगी. अविश्वास प्रस्ताव की सूचना 2 जुलाई को ही दे दी जाएगी. विधायक दल ने फैसला किया है कि किसान ,सरकारी कर्मचारियों, जनप्रतिनिधियों पर हो रही कार्रवाई को ज़ोर शोर से उठाएगी. बैठक में पूर्व उप नेता प्रतिपक्ष रेणु जोगी, अरुण वोरा और सत्यनारायण शर्मा नेता नहीं पहुंचे. रेणु जोगी ने कहा कि उन्हें इस बैठक के बारे में सूचना ही नहीं दी गई है. लेकिन जब इस बारे में कवासी लखमा से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है.
बैठक में से कांग्रेस के 25 विधायक शामिल हुए. बता दें कि राज्य में होने चुनाव को लेकर इसके पहले भी रविवार को प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक सहित प्रदेश कांग्रेस के समस्त जिला, शहर, नगर एवं ब्लाक कांग्रेस के अध्यक्षों की बैठक भी आयोजित हुई थी. आपको बता दें कि विधायक दल के बैठक में मुख्य रूप से अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी चंदन यादव, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल, कांग्रेस विधायक दल के नेता टी.एस. सिंहदेव, पार्टी विधायक और अन्य नेता मौजूद रहे.