राकेश कन्नौजिया. बलरामपुर. खेत में युवक की लाश मिली है. युवक पर कुल्हाड़ी से वार किया गया है. लाश की शिनाख्ती नहीं हो सकी है. पुलिस जाँच में जुट गई है. प्राथमिक जानकारी के अनुसार मांड नदी के पास की एक खेत में युवक की लाश बरामद की गई है.

 

पस्ता थाना पुलिस बल को लाश मिलने की सूचना मिलते ही मौके के लिए रवाना हुई और शव अपने कब्जे में लेकर मामले की विस्तृत तस्दीक शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि युवक पर कुल्हाड़ी से हमला किया गया है. बहरहाल पोस्टमार्टम के बाद ही मामले का पटाक्षेप होगा.