रायपुर. जेईई एडवांस्ड 2023 परीक्षा के एडमिट कार्ड सुबह 10 बजे जारी कर दिए गए है. इससे पहले 19 मई को दोनों पेपर्स के प्रेक्टिस टेस्ट पेपर्स आईआईटी गुवाहाटी ने जारी कर दिए हैं. परीक्षा अगले रविवार 4 जून को होगी. इससे देश के 23 आईआईटी संस्थानों में बीटेक, इंटीग्रेटेड, एमटेक तथा डुएल डिग्री पाठ्यक्रमों की लगभग 16 हजार सीट पर एडमिशन होंगे.
JEE Advanced Admit Card: कहां और कैसे करें जेईई एडवांस एडमिट कार्ड डाउनलोड?
स्टूडेंट्स को ध्यान देना चाहिए कि आइआइटी गुवाहाटी जेईई एडवांस्ड एडमिट कार्ड 2023 को डाउनलोड करने के लिए लिंक को आधिकारिक वेबसाइट, jeeadv.ac.in पर एक्टिव किए गए हैं. छात्र-छात्राओं के प्रवेश पत्र जारी हो जाने के बाद इस वेबसाइट पर विजिट करें और फिर होम पेज पर दिए गए ‘इंपॉर्टेंट एनाउंसमेंट्स’ में आज की तारीख के साथ एक्टिव किए गए लिंक पर क्लिक करें. फिर नये पेज पर उम्मीदवारों को अपनी रजिस्टर्ड लॉग-इन आइडी व पासवर्ड के माध्यम से लॉग-इन करें. इस प्रकार लॉग-इन के बाद कैंडीडेट्स अपना जेईई एडवांस्ड 2023 एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.
JEE Advanced Admit Card: क्या है जेईई एडवांस परीक्षा का कार्यक्रम?
आइआइटी गुवाहाटी द्वारा जारी एग्जाम शेड्यूल के मुताबिक जेईई एडवांस्ड एडमिट कार्ड 2023 के माध्यम से स्टूडेंट्स 4 जून को आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित हो सकेंगे. परीक्षा तीन-तीन घंटों की दो पालियों में आयोजित की जानी है. पहली पाली सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी दोपहर 14.30 बजे से शाम 17.30 बजे तक आयोजित की जाएगी.
JEE Advanced Admit Card: कैसे मिलेंगे जेईई एडवांस परीक्षा के लिए प्रैक्टिस टेस्ट?
आइआइटी गुवाहाटी ने जेईई एडवांस 2023 परीक्षा की प्रकृति और पूछे जाने वाले प्रश्नों की कठिनाई के स्तर से स्टूडेंट्स को अवगत कराने के लिए प्रैक्टिस टेस्ट जारी किए हैं. स्टूडेंट्स परीक्षा पोर्टल के होम पेज पर 19 मई की तारीख से साथ दिए गए पेपर 1 और पेपर 2 प्रैक्टिस टेस्ट लिंक से अभ्यास पेज पर जा सकते हैं और अपनी तैयारियों का जायजा ले सकते हैं.